Imran Masood Joins Hands with Congress : कांग्रेस जोइनिंग के बाद बोले इमरान मसूद, समर्थकों ने बनाया पेंडुलम, प्रियंका गांधी से शर्मिदगी के साथ मागेंगे माफ़ी, कब्र तक रहूंगा कांग्रेस के साथ
Published By Roshan Lal Saini
Imran Masood Joins Hands with Congress : पूर्व विधायक इमरान मसूद शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी ज्वाइन कर ली। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में इमरान मसूद ने पार्टी ज्चाइन की है। वहीं इमरान मसूद के कांग्रेस ज्वाइन करने पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश का माहौल बदल गया है। आप सभी ने देखा होगा कि कांग्रेस ने उत्तर भारत में प्रचंड जीत हासिल की है।
ये भी देखिये…
दोबारा से घर वापसी आया हूँ
कांग्रेस में शामिल होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए इमरान मसूद ने कहा कि “वह पहले भी कांग्रेस के सिपाही रह चुके हैं। परिस्थितियों की वजह से करीब एक-डेढ़ साल पार्टी से दूर रहना पड़ा। लेकिन अब दोबारा से अपने घर में वापस आया हूँ। मौजूदा हालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। जिसके बाद देश भर में परिवर्तन का दौर शुरू हुआ। वहीं कांग्रेस की प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने चुनाव में टिकट मिलने और चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह निर्णय पार्टी का होगा। Imran Masood Joins Hands with Congress
विवादित ब्यानों के बाद कांग्रेस का दोहरा व्यवहार, इमरान मसूद का स्वागत और रमेश बिधूड़ी को खरी-खोटी ?
कांग्रेस में शामिल होने पर जताया आभार
पार्टी में दोबारा वापसी पर इमरान मसूद ने कहा कि कहा कि “यह मेरे लिए गर्व की बात है। राहुल जी की यात्रा के बाद पूरे देश में परिवर्तन का एक माहौल बना है। इसका असर हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव में दिखाई दिया। मैंने दूसरी पार्टी में रहते हुए भी यह कहा था कि राहुल गांधी देश की राजनीति में परिवर्तन लाने का कार्य करेंगे। आज कांग्रेस में शामिल होने पर मैं हृदय की गहराई से धन्यवाद करता हूं।” Imran Masood Joins Hands with Congress
ये भी देखिये… उत्तरप्रदेश के बटवारे पर बगले झांकने लगे UP सरकार में कौशल विकास मंत्री
राहुल जी की यात्रा के बाद पूरे देश में एक माहौल बना
इमरान मसूद ने कहा कि “मै प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे कांग्रेस के अंदर सम्मिलित करने का मौका दिया। जिस हालत में हमने कांग्रेस को ज्वाइन करने का काम किया क्योंकि राहुल जी की यात्रा के बाद पूरे देश में एक माहौल बना और मैंने दूसरी पार्टी में रहते हुए भी इस बात को कहा था कि राहुल जी परिवर्तन के बाद देश की राजनीति के अंदर परिवर्तन लाने का काम करेंगे। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के चुनाव में दिखाई दिया है। जब प्रियंका जी ने जाकर के प्रचार किया और प्रचंड बहुमत के साथ दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनी। अब चार राज्यों भी में इंशाल्लाह आने जा रही है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला भाई ने मुझे सुबह पूछा था तो मैंने यह बात बताई थी कि ये कार्यकर्ता है जितने लोग हैं मेरी ताकत है। उनके वजह से ही मैं कांग्रेस पार्टी छोड़कर गया था।” Imran Masood Joins Hands with Congress
इमरान मसूद जल्द करेंगे घर वापसी, राहुल गांधी ने फिर बढ़ाया हाथ
समर्थकों ने बना दिया पेंडुलम
“मैंने सहारनपुर में मीटिंग बुलाई जिसमें 8-10 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए थे। सहारनपुर में पूछा था आप लोगों ने मेरा जो “पेंडूल्म” बना दिया है अब मैं क्या करूं ? अब आप कह रहे हो कि मैं कांग्रेस में चला जाऊं लेकिन मैं चला तो जाऊंगा लेकिन एक वादा आपसे लेना चाहता हूं कोई आप जुल्म ना करना कांग्रेस में जाऊंगा तो फिर कब्र तक कांग्रेस के अंदर रहूंगा। यही वादा लेकर आज कांग्रेस में आये हैं। पहले जब मैं कांग्रेस छोड़कर गया में तब भी कांग्रेस छोड़कर जाना नहीं चाहता था। राहुल जी और प्रियंका जी का जो स्नेह मेरे साथ रहा मैं उसका सदैव ऋणी रहूंगा। मैंने इस बात कांग्रेस छोड़ने के बाद भी बताने का किया। कांग्रेस के अंदर सम्मिलित होने पर हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहता हूं। खासतौर से मैं प्रियंका जी से अभी तक मेरी मुलाकात नहीं हुई लेकिन जब भी मिलूंगा शर्मिंदगी के साथ माफी भी मांगूंगा क्योंकि उनके साथ मैंने गलत किया था। शायद उनकी जगह मैं होता तो किसी को माफ़ नहीं करता। चूँकि बहुत मुश्किल होता है, जब आप किसी पर बहुत यकीन करो और वह बीच में छोड़कर चला जाए।” Imran Masood Joins Hands with Congress
कब्र खुदने तक रहूंगा कांग्रेस के साथ
“मैं जो बोल रहा हूं उसका वजन है मैं हवा में नहीं बोलता हूं मैं जो बोल रहा हूं उसका वजन है। जो मैंने कहा है उसके ऊपर हमेशा कायम रहता हूं। मैं राहुल जी और प्रियंका जी के लिए जो बोला था उस पर दूसरी पार्टी में जाने के बाद भी कायम रहा हूँ। मेरे से कोई रूठता नहीं है जितने रूठे हैं सब मना करके घर आ जाएंगे। यही होता है अपने मन में अपने दिल में नदामत होती है तो यही होता है और जो मैंने कहा है उस पर मैं कायम रहूंगा। यह डेढ़ साल का समय था जो खत्म हो गया। अब नहीं पारी की शुरुआत और नहीं पारी नहीं तरीके से करेंगे। राहुल जी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद जो दिलों को जोड़ने का काम किया उसका असर पूरे देश के अंदर देखने को मिल रहा है।” Imran Masood Joins Hands with Congress
ये भी देखिये… 2024 में फिर से बीजेपी प्रचंड बहुमत से क्यों आ रही है राजनितिक विश्लेषक ने बताया