Road Accident in Gaziabad : रॉन्ग साइड बस ने कार को मारी टक्कर, हादसे में 5 की गई जान, 2 गंभीर रूप से घायल
Published By Roshan Lal Saini
Road Accident in Gaziaba गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हुई है जबकि एक बच्चे समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रिपब्लिक थाना इलाके में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ है। जहां रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस और कार के बीच आमने-सामने की भयंकर टक्कर हुई है। टक्कर की इतनी जोरदार हुई कि तेज रफ़्तार कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद जहां राहगीरों में हड़कंप मच गया वहीं कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।
Uttar Pradesh | At least five people died in a collision between a school bus and a car on Ghaziabad NH 9 this morning. The school bus had no student on it and was reportedly coming from the wrong direction. Details awaited. pic.twitter.com/8WKCYXDEei
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2023
Road Accident in Gaziabad: हादसे की सुचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। घायलों और मृतकों को गैस कटर से गाडी को काटकर बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जानकारी के मुताबिक़ हादसा लाल कुंआ से दिल्ली जाने वाली लेन पर हुआ है। पुलिस ने रॉन्ग साइड में बीएस लेकर आये आरोपी चालाक को गिरफ्तार कर लिया है। Road Accident in Gaziabad
आपको बता दें कि जनपद मेरठ के थाना इंचौली इलाके के गांव धनकर के रहने वाला परिवार खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए जा रहा था। पूरा परिवार टीयूवी गाड़ी में 4 वयस्क और 4 बच्चे सवार होकर खाटू श्याम बाबा के दरबार जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाडी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर विजय नगर फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची तो रॉन्ग साइड में तेज रफ़्तार से आ रही स्कूल बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर हुई कि कार सवारों के साथ राहगीरों में भी चीख पुकार मच गई। बीएस की टक्कर से कार टीयूवी कार के परखच्चे उड़ गए। कार पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई और हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 8 साल के बच्चे समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है। Road Accident in Gaziaba
बारिश ने बनाये बाढ़ के हालात, आसमान से बरस रहे कहर ने मचाया हाहाकार, NDRF टीम की गई तैनात
पुलिस के मुताबिक़ कार और बस की टक्कर में 45 वर्षीय नरेंद्र यादव उसकी पत्नी अनिता यादव, छोटे भाई धर्मेंद्र यादव की पत्नी बबिता यादव, नरेंद्र का 12 वर्षीय बेटा हिमांशु, 15 साल का कार्तिक और धर्मेंद्र यादव की 7 वर्षीय बेटी वंशिका की मौत हुई है। वहीं इस हादसे में 42 धर्मेंद्र यादव और उनका आठ वर्षीय बेटा आर्यन गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिनको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। Road Accident in Gaziaba
ये भी देखिये... बाढ़ में बह गया अनाज कुछ कीजिये सरकार, विधायक चले गए गाजियाबाद
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात गाजियाबाद ने बताया कि बस चालक बीएस लेकर दिल्ली गया हुआ था। दिल्ली के गाजीपुर के पास से सीएनजी पम्प से सीएनजी गैस भरवाकर डीएमई पर रॉन्ग साइड से वापस लौट रहा था। जबकि कार सवार अपनी साइड में मेरठ की ओर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार कार सवारों को गुरुग्राम के रास्ते खाटू श्याम जा रहे थे। बीएस चालक की गलती से कार और बीएस में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस को कब्जे में लेने साथ साथ बस चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। स्कूल बस नोएडा के बाल भारती स्कूल की बताई जा रही है। Road Accident in Gaziaba