Increasing Cases of Conversion

Increasing Cases of Conversion : पश्चमी उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे धर्मांतरण के मामले, सहारनपुर से लेकर नॉएडा गाजियाबाद तक फैला जाल

Increasing Cases of Conversion : पश्चमी उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे धर्मांतरण के मामले, सहारनपुर से लेकर नॉएडा गाजियाबाद तक फैला जाल 

Published By Anil Katariya

Increasing Cases of Conversion सहारनपुर/ गाजियाबाद : इन दिनों पश्चमी उत्तर प्रदेश में धर्मान्तरण के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में सहारनपुर में धर्मांतरण के मामले को लेकर जहां नए खुलासे हुए हैं। वहीं यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश धर्मांतरण का यह पहला मामला भी नहीं है। इससे पहले भी धर्म परिवर्तन से जुड़े कई सनसनीखेज मामले सामने आ चुके हैं। धर्म विशेष के लोगों ने धर्मांतरण कराने के लिए ऑनलाइन तरीका अख्तियार कर लिया है। ऑनलाइन गेम खेलने वाले युवाओं को न सिर्फ गेम जीतने का लालच देते हैं बल्कि इस्लाम धर्म बदलने के लिए उकसाते हैं।

UP ATS Exposes Conversion Gang : ATS टीम ने लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का कियाया भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

ऑनलाइन कैरमबोर्ड और अन्य गेम खेलने के कई शौकीन हिन्दू युवकों का धर्मांतरण करा चुके हैं। सहारनपुर निवासी गौरव शर्मा की शिकायत पर ATS पिछले दिनों धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। नवीनगर निवासी गौरव शर्मा ने ऑनलाइन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में अहम खुलासे किये थे। ऑनलाइन धर्मान्तरण की मास्टरमाइंड बंगलूरु निवासी रेशमा नाम की युवती बताई गई। जिसने गौरव को नमाज पढ़ने और इस्लाम धर्म के तौर-तरीके सिखाए थे। इतना ही नहीं जहन्नुम जाने का डर भी दिखाया जाता है। Increasing Cases of Conversion

ऐसा ही एक मामला अब जनपद गाजियाबाद इलाके से सामने आया है जहां धर्मांतरण सिंडिकेट से जुड़े लोगों की करीब 650 पेज की वॉट्सऐप चैट पुलिस के हाथ लगी। चेटिंग में राहिल नाम का युवक हिन्दू युवतियों को न सिर्फ मौत का खौफ दिखा रहा है बल्कि मौत को यद् करने कब्रिस्तान तक जाने की बात कर रहा है। राहिल नाम शख्स अपने ऑफिस की सहकर्मी युवतियों को धर्मांतरण के लिए उकसा रहा है। चेटिंग में “प्रीप्रेशन ऑफ डेथ” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। हैरत की बात तो ये है कि राहिल नाम का युवक पहले राहुल अग्रवाल हुआ करता है। साइबर सेल की मदद से राहिल समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। Increasing Cases of Conversion
Increasing Cases of Conversion
गाजियाबाद पुलिस द्वारा पकडे गए धर्मांतरण कराने वाले अभियुक्त
 
पुलिस के हाथ लगी चेटिंग में राहिल कह रहा है कि ‘मौत को याद करने कब्रिस्तान जाना है। इस चैट में ‘प्रीप्रेशन ऑफ डेथ’ जैसे शब्द भी लिखे मिले हैं। एक अन्य चैट्स में राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल अपनी ऑफिस सहकर्मी से कह रहा है कि बहुत कम वक्त है, सुकून में दाखिल हो जा। लड़की लिखती है – मैं हिम्मत नहीं जुटा पाती। इस पर राहिल कहता है- वो कहां से लाऊं, देखले तेरे सामने है हक और बातिल। यानि कि धर्मांतरण के लिए उकसाने का षडयंत्र लगातार जारी है। Increasing Cases of Conversion
 
राहिल नाम का शख्स कभी राहुल अग्रवाल हुआ जिसने पिछले दिनों में हिन्दू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म बदल लिया था। ख़ास बात तो ये है कि राहिल के साथी अब्दुल्ला भी पहले शौरभ खुराना नाम से हिन्दू हुआ करता और अलीगढ विश्वविद्यालय में पढ़ते वक्त 2014 में इस्लाम धर्म बदल लिया था। फिलहाल अब्दुल्ला उर्फ़ शौरभ खुराना विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद में दिनी तालीम के लिए दाखिला लिया है। जानकारी के मुताबिक़ अब्दुल्ला धर्मांतरण करने वाले सिंडिकेट का मुख्य सरगना है। दारुल उलूम देवबंद में अब्दुल्ला का आना जाना रहता है। शायद यही वजह है कि धर्मांतरण के इस मामले में कहीं ना कहीं देवबंद कनेक्शन होने से इंकार नहीं किया जा सकता। जिसको लेकर यूपी पुलिस हर पहलु पर जाँच कर रही है। Increasing Cases of Conversion
Increasing Cases of Conversion
 
पुलिस हिरासत में राहुल अग्रवाल राहिल बनने के बाद वह 13 हिन्दू लड़कियों के संपर्क में आया हुआ था। जिनमे से वह तीन लड़कियों का ब्रेनवॉश कर चुका था। अपने ऑफिस की एक लड़की का जल्द ही धर्मांतरण कराने वाला था। पुलिस पकडे गए तीनों अभियुक्तों से पूछताछ के ही है। धर्मांतरण के मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक़ यह सिंडिकेट बड़े स्तर पर काम कर रहा है। इसके तार फतवो की नगरी देवबंद से नहीं पश्चमी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जुड़े हुए हैं। यही वजह है कि पुलिस को विदेशी फंडिंग होने की भी संभावना नज़र आ रही है। गैंग के सभी बैंक खातों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है। Increasing Cases of Conversion
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक किसी को भी धर्म परिवर्तन कराने के लिए ये लोग पांच चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ते थे। सबसे पहले ये लोग ऐसे युवक युवती की तलाश करते थे जो अपने परिवार दूर रहकर जॉब करते हैं। इसके साथ ही उसके बारे में इस बात का पता लगाते थे कि वह इमोशनली कितना कमजोर है? ताकि आसानी से उनको अपने जाल में फंसा सके। इसके बाद ये लोग युवक-युवतियों के करीब आते थे और उन्हें इमोशनली मदद करने बहाने उनका सच्चा हमदर्द साबित करते थे। राहिल ज्यादातर अपने जाल में युवतियों को फंसा रहा था। जैसे ही उन्हें इस बात का विश्वास होने पर हिन्दू धर्म की कमियां गिनाते थे और इस्लाम के फायदे बताते थे। उन्हें जहन्नुम जाने के फायदे और मौत का खौफ दिखाकर इस्लाम धर्म बदलने के उकसाया जाता। इतना ही नहीं उन्हें कुरआन की आयते और उर्दू के कलमे पढ़ने से लेकर नमाज पढ़ने की फायदे बताये गए। पुलिस का कहना है कि अगर हमारे पास ये केस नहीं आता तो शायद इस रैकेट का खुलासा भी नहीं होता। Increasing Cases of Conversion

राहिल ने गाजियाबाद के खोड़ा में रहने वाली एक युवती को इस्लाम कबूल करा दिया था। फर्राटेदार इंग्लिश बोलने वाली युवती न सिर्फ हिजाब पहनने लगी थी बल्कि बोलचाल में उर्दू शब्दों का ज्यादातर इस्तेमाल करती थी। चोरी-छिपे पांचों वक्त की नमाज भी पढ़ती थी। उसके इस व्यवहार पर परिजनों को शक हुआ और 15 दिन पहले उन्होंने युवती का मोबाइल छीन लिया। परिजनों ने उसकी गैलरी और वॉट्सऐप चैट देखी तो उनके होश उड़ गए। इसमें युवती के धर्मांतरण करने की बात सामने आई। जब परिजनों ने उससे पूछताछ की तो युवती ने कहा कि वह शरिया कानून पढ़ रही है। अब फैमिली को भी इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए। जिसके बाद युवती के पिता ने 7 जुलाई को थाना खोड़ा में FIR दर्ज कराई। Increasing Cases of Conversion
पुलिस अधिकारी ने बताया राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल के मोबाइल से 13 हिंदू लड़कियों से चैटिंग की गई है। जिनमें से तीन लड़कियों  के साथ इस्लाम धर्म कबूल करने की बातचीत हो रही है। इनमे से एक लड़की राहिल के ऑफिस में ही जॉब करती है। पुलिस अब इन सभी लड़कियों और उनके परिजनों से संपर्क कर रही है। पुलिस को शक है कि राहिल इन हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहा था। संभवत: ऑफिस की दूसरी लड़की का धर्मांतरण आखिरी चरण में किया जाना था। मिली चेटिंग के अनुसार वह लड़की पूरी तरह रेडिक्लाइज हो चुकी थी। लकड़ियों के साथ हुई करीब 650 पेज की चैटिंग पुलिस ने कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि पकडे गए आरोपियों ने कुछ चैटिंग डिलीट भी की हुई हैं, उसे साइबर सेल के जरिए रिकवर भी कराया जा रहा है। Increasing Cases of Conversion
ये भी पढ़िए … बीजेपी हाईकमान ने दो मंत्रियों को दी मिशन 2023 की जिम्मेदारी, संगठन में किया बड़ा फेर बदल 

 

पुलिस ने बताया कि राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल जमात को पैसा भी देता था। वह खुद कर्नाटक सहित कई राज्यों में जमात पर जा चुका है। अब राहिल भी दारुल उलूम देवबंद से कामिल की पढ़ाई करने की तैयारी कर रहा था। दारुल उलूम में राहिल का साथी अब्दुल्ला पहले से ही दिनी तालीम ले रहा है। हालांकि अभी यह नहीं पता चल पाया है कि अब्दुल्ला का धर्मांतरण किसने कराया ? साल 2014 में अब्दुल्ला उर्फ सौरभ खुराना ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से BDS की पढ़ाई की और उसी दौरान उसने धर्मांतरण कर लिया था। Increasing Cases of Conversion

मोहम्मद राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल जिसकी उम्र 22 वर्ष है और वह साउथ दिल्ली में संगम विहार का रहने वाला है। राहिल नोएडा की सेक्टर-58 स्थित एनजाइजर कंपनी में जॉब करता है। उनका साथी ३० वर्षीय मोहम्मद मुसीर भी साउथ दिल्ली में संगम विहार का ही रहने वाला है और उसी इलाके में एक कोचिंग सेंटर चलाता है। जबकि 33 वर्षीय अब्दुल्ला अहमद उर्फ सौरभ खुराना हरियाणा राज्य में पलवल का रहने वाला है। फिलहाल देवबंद के मदरसे से मौलवी की पढ़ाई कर रहा है।  ये रैकेट कहां तक फैला हुआ था? कितने युवक इसके जाल में फंसे थे? इस पर पुलिस की तफ्तीश जारी है। माना जा रहा है कि ये सिंडिकेट काफी बड़ा है। ऐसे में पुलिस को विदेशी फंडिंग की भी संभावना दिख रही है। गैंग के सभी बैंक खातों की जांच-पड़ताल की जा रही है। Increasing Cases of Conversion

Similar Posts