सहारनपुर : दो दिन पहले सहारनपुर के चिलकाना में ऑनलाइन ठगी से आहत युवती की खुदखुशी के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जांच में युवती के प्रेम संबध सामने आये हैं। प्रेमी द्वारा दिए गए 42 लाख रुपए के लालच में आकर युवती ने डेढ़ लाख रूपये भेज दिए। और जब प्रेमी ने फोन बंद कर लिया तो युवती ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदखुशी कर ली थी।
आपको बता दें कि करीब एक महीना पहले कस्बा चिलकाना निवासी खुर्शीद की 26 वर्षीय बेटी रानी के फोन पर अज्ञात कॉल आई थी। युवक ने अपना नाम अमान बताया था। रानी और अमान के बीच फोन पर बातो का सिलसिला शुरू हो गया। फोन पर बात करते करते रानी अमान को अपना दिल दे बैठी और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का वादा कर लिया। हालांकि अमान ने खुद को इंग्लैंड में बताया था। अमान ने रानी को अपनी मीठी-मीठी बातों में इस कदर फंसा लिया कि रानी किसी भी हद तक जाने को तैयार थी। यही वजह है कि अमान ने रानी को 42 लाख रूपये का लालच देकर अपने झांसे में फंसा लिया।
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि युवती के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। जिसके बाद युवती का फोन पर बात करते करते एक लड़के से प्रेम प्रसंग हो गया था। दोनों की बातचीत शादी तक पहुँच गई। युवती को प्रेमी ने बताया कि वह इस वक्त इंग्लैंड में आया हुआ है और भारत आकर शादी कर लेगा। प्रेमी बने युवक ने युवती को 42 लाख रुपये का लालच देकर डेढ़ लाख की ठगी की गई। परिजनों ने उक्त युवक के खिलाफ थाना चिलकाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
मृतका रानी की मां वकीला ने बताया कि भरोसा बढ़ाने के लिए अमान ने रानी के व्हाट्सअप पर फर्जी रसीद भेजी थी। अमान ने दावा किया कि रानी के खाते में 42 लाख रुपये जमा हो गए हैं। हालांकि जालसाज अमान ने बाद में बहाना बनाया कि दिल्ली में गेट पास बनवाने के लिए 21 हजार रुपये चाहिए।जिस पर रानी और उसकी मां ने जन सेवा केंद्र से रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद अमान ने अलग-अलग बहाने बनाकर करीब 1.3 लाख रुपये और ठग लिये। युवती ने रिश्तेदारों और साहूकार से ब्याज पर रुपये लेकर भेजे थे। डेढ़ लाख रूपये भेजने के बाद प्रेमी अमान ने अपना फोन बंद कर लिया। जिससे आहत होकर रानी कई दिनों से तनाव में रहने लगी थी।
परिजनों का आरोप है कि जब मां-बेटी ने रुपये खत्म होने की बात कही तो अमन ने धमकी दी कि वह उनके परिवार को जान से मरवा देगा। इस धमकी से रानी सदमे में चली गई। रानी ने गुस्से में अपने व्हाट्सएप से सारी जानकारी डिलीट कर दी और सिम कार्ड तोड़ दिया। बाद में अनाज में रखी जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत गई थी। उस वक्त परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना रानी को दफना दिया था।