UP Loksabha Election : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने से पहले जहां प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं वहीं प्रशासन ने भी मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतगणना कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गए हैं। धारा 144 के तहत विजयी जुलूसों पर पहले से ही रोक लगा दी गई है।
समूचे उत्तर प्रदेश में चप्पे चप्पे पर पुलिस फ़ोर्स तैनात किया गया है। स्थानीय लोगों को भी मतगणना स्थलों पर भीड़ नहीं लगाने की अपील की गई है। यूपी डीजीपी ने मतगणना की तैयारियों को लेकर मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में 81 मतगणना स्थल बनाए गए हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बोले अखिलेश यादव, “देश नकारात्मक ताकतों से आजाद होने जा रहा है”
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में सम्पन्न हुआ है। आखिरी चरण का मतदान 1 जून को हुआ था जबकि प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था। 2024 का लोकसभा चुनाव समूचे उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ जबकि इक्का दुक्का जगहों पर छिटपुट घटनाएं जरूर सामने आई।
अब पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग के लिए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना कराना बड़ी चुनौती है। मतगणना को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। चुनाव नतीजों की तैयारियों पर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मतगणना की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिस तरह से मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ वैसे ही मतगणना भी शांतिपूर्वक होगी। UP Loksabha Election
ये भी देखिए ...
सपा के गढ़ मैनपुरी में डिम्पल यादव फंस गई सीट, कांटे की टक्कर देंगे ये प्रत्याशी
DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 81 जगहों पर मतगणना की जाएगी। कई जिलों में एक से अधिक मतगणना केंद्र भी बनाए गए हैं। केंद्रीय चुनाव अयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मियो की तैनाती की गई है। मतगणना के लिए 3 सुरक्षा घेरे बनाये गए हैं। मतगणना के सबसे अंदरूनी घेरे की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा की जाएगी। मध्यम घेरे की सुरक्षा पीएसी द्वारा की जाएगी और बाहरी घेरे की सुरक्षा के लिए लोकल पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। प्रदेश के सात चरणों में मतदान हिंसामुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है। यह प्रशासन के निष्पक्ष तरीके से भी काम करने का प्रमाण है। UP Loksabha Election