Saharanpur News : कार से अवैध रूप से ले जाई जा रही 19 किलो चांदी बरामद, सर्राफ के पास नहीं मिले कागजात

Saharanpur News

Saharanpur News : कार से अवैध रूप से ले जाई जा रही 19 किलो चांदी बरामद, सर्राफ के पास नहीं मिले कागजात

Published By Anil Katariya

Saharanpur News : सहारनपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 19 किलो चांदी बरामद की है। पुलिस ने अवैध तरिके से चांदी ले जा रहे सर्राफा कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई चांदी की कीमत करीब 16 लाख रूपये बताई जा रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही चेकिंग में पकडे जाने पर सर्राफ कारोबारी न तो चांदी के ठोस सबूत दिखा पाया और ना ही संतोषजनक जवाब दे पाया। जिसके चलते पुलिस ने कारोबारी को गाडी समेत हिरासत में लेकर क़ानूनी कार्यवाई की है।

Saharanpur News
आपको बता दें कि गुरूवार की देर रात थाना फतेहपुर पुलिस कस्बा छुटमलपुर में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चेकिंग चेकिंग कर रही थी। पुलिस प्रशासन चुनाव में किसी तरह की नगदी और संदिग्द चींजो को लेकर सतर्क है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकवा कर चेकिंग की पुलिस हैरान रह गई। कार में एक सर्राफ कारोबारी करीब 19 किलो चांदी ले जा रहा था। जब पुलिस ने सर्राफ से पकड़ी गई चांदी से संबधित कागजात मांगे तो कारोबारी बगले झाँकने लगा। सर्राफ कारोबारी के पास कोई जवाब नहीं था। Saharanpur News

ये भी देखिये …  अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद

जिसके बाद पुलिस ने सर्राफ कारोबारी प्रणव जैन पुत्र अभय जैन निवासी छत्ता जम्बोदास थाना मंडी को हिरासत ले लिया। कार को कब्जे में लेकर 19 किलो चांदी से भरा बैग बरामद कर लिया। पकड़ी गई चांदी की कीमत करीब 16 लाख रूपये बताई जा रही है। Saharanpur News

ये भी देखिये …

ये भी पढ़िए …  पीएम मोदी को सुनने के बाद बोले मुसलमान “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार”

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना फतेहपुर पुलिस यूपी-उत्तराखंड के बड़कलां बॉर्डर चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार आई जिसे रोक कर उसकी तलाशी ली गई। कार से 18 किलो 924 ग्राम चांदी से भरा बैग रखा हुआ मिला। पुलिस ने चांदी समेत कारोबारी को हिरासत में ले लिया। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  उलेमाओं ने INDIA गठबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, सपा-कांग्रेस को वोट नही देने की कर रहे अपील

एसपी देहात के मुताबिक़ पूछताछ में कार से चांदी ले जाने वाला सर्राफ प्रणव जैन पुत्र अभय जैन निवासी छत्ता जम्बोदास थाना मंडी कोई संतोषजनक जवाब और साक्ष्य पेश नहीं कर सका। बरामद चांदी और कार को जब्त करते हुए उसके संबंध में आयकर विभाग और एफएससी टीम को सूचना कर दी गई है। Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts