Rajnath Singh Railly : तीन तलाक कानून के बहाने मुस्लिम मतदाताओं को साध गए रक्षा मंत्री, सपा-कांग्रेस पर रहे हमलावर
Published By Roshan Lal Saini
Rajnath Singh Railly : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा बेहट इलाके में पहुंचे थे। जहां रक्षा मंत्री ने गांव पनेसर के किसान विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन के जरिये न सिर्फ सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया बल्कि तीन तलाक अधिनियम के हवाले से मुस्लिम समुदाय को भी साध गए। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमलावर रहे।
उन्होंने कहा कि सपा सोमवार से रविवार तक प्रत्याशी बदल रही है तो कांग्रेस को प्रत्याशी ही नहीं मिल रहे। पश्चमी यूपी में भाजपा से राजपूत समाज नाराजगी का ठींकरा सपा-कांग्रेस के सर मड दिया। उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस हर बार कोई नया झूठ फैलाती है 2017 में फैलाया ब्राह्मण नाराज है, 2019 में फैलाया की जाट नाराज है अब 2024 में फैलाया की क्षत्रिय समाज नाराज है। जबकि सपा बसपा से पूरा प्रदेश ही नाराज है। Rajnath Singh Railly
ये भी देखिये … Rajput समाज के लोग बोले बिना परमिशन की सभा हिम्मत हो तो कर लो मुकदमे दर्ज
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को सहारनपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये थे। विधानसभा बेहट इलाके के दिल्ली यमुनोत्री हाइवे स्तिथ पानसर के किसान विद्या मंदिर इंटर कालेज में चुनावी रैली का आयोजन किया गया। जहां भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। Rajnath Singh Railly
ये भी देखिये …
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व भारत की ताकत को पहचान रहा है। नाराज चल रहे राजपूत समाज को लेकर उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज हमारा है उसे कैसे मनाना है हम मना लेंगे। उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा सरल व्यक्तित्व कही नही मिलेगा। Rajnath Singh Railly
राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा की कथनी-करनी एक है। हमने अपने घोषणापत्र में देश की जनता से वादा किया था कि जिस दिन हमें संसद में बहुमत मिल जाएगा। हम जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त देंगे। हमने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया। चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान को लैंड कराने वाला भारत दुनिया का अकेला देश बन गया यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव हो सका है। Rajnath Singh Railly
ये भी देखिये … अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद
राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुस युक्रेन युद्व के दौरान युक्रेन में फंसे हमारे 22,500 बच्चों को सुरक्षित निकलवाया। पीएम मोदी ने रुस, युक्रेन और अमेरिका के राष्ट्रपति से बात कर साढे चार घंटे के लिए युद्व रुकवाया। यह भारत की ताकत है। सपा और कांग्रेस अफवाह फैला रही कि राजपूत नाराज हैं। हम सबको मना लेंगे। लेकिन इनसे तो पूरा उत्तर प्रदेश नाराज है। यदि किसी की नाराजगी होगी तो उसका समाधान सपा कांग्रेस नहीं निकाल सकती। उसका समाधान भी अगर कोई निकाल सकता है तो वह भाजपा ही है। राजनाथ सिंह ने कहा कि सपा की हालत यह हो गई है कि वह रोज प्रत्याशी बदलती है, जबकि कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। Rajnath Singh Railly
ये भी देखिये …
ये भी पढ़िए … पीएम मोदी को सुनने के बाद बोले मुसलमान “अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार”
राजनाथ सिंह ने कहा कि सहारनपुर में जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो मुझे आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है। वह उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के बेहट की धरती से इस चुनावी अभियान का आगाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता इस सच्चाई को जानती है कि पीएम मोदी और योगी अपनी जिम्मेदारी का ठीक तरह से निवर्हन कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राघव लखनपाल शर्मा के स्वर्गीय पिता निर्भय पाल शर्मा से भी अपनी पारिवारिक नजदीकियों का जिक्र किया और सभी से अपेक्षा की की राघवलखन शर्मा के हाथ मे कमल का फूल देकर संसद में भेजे विशेष तौर पर उन्होंने युवाओं का आह्वान किया। Rajnath Singh Railly
ये भी पढ़िए … उलेमाओं ने INDIA गठबंधन के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे, सपा-कांग्रेस को वोट नही देने की कर रहे अपील
इस दौरान मंच पर रक्षा मंत्री के साथ लोकसभा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा, क्षत्रिय समाज के पितामह ठाकुर बिशम्भर सिंह पुंडीर पूर्व डीजीसी अपराध, लोक निर्माण मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, नगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, नगर विधायक राजीव गुम्बर, महापौर डॉ अजय सिंह, राज्य मंत्री जसवंत सैनी, पूर्व नगर अध्यक्ष अमित गगनेजा, पूर्व विधायक नरेश सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा सतेंदर सिसोदिया उपस्तिथ रहे। Rajnath Singh Railly