Weather News : भीषण गर्मी के बीच 13-16 अप्रैल के बीच होगी बारिश, उत्तर भारत में अलर्ट जारी
Published By Roshan Lal Saini
Weather News : उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में उत्तर भारत के बासिंदों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिल सकती है। यानि 13 अप्रैल के बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 13 से 16 अप्रैल के बीच बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में दो वेस्टर्न डिस्टर्बेस दस्तक देंगे, जिसका असर मौसम पर पड़ेगा।
ये भी देखिये … अपनी बार-बार हार को लेकर बड़ी बात बोल गए इमरान मसूद
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़ उत्तर-पश्चिम भारत में 13-16 अप्रैल के बीच मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की तरफ से बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। जबकि मध्य भारत में 9-10 अप्रैल को मध्यम बूंदाबांदी होने वाली है। मौसम विभाग ने तेज हवाएं और ओलावृष्टि होने का भी अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति देखी गई है।Weather News
ये भी पढ़िए … दो लड़कों की फ्लॉफ़ फिल्म रिलीज कर रहा विपक्ष, पीएम यदि ने राहुल-अखिलेश की जोड़ी पर कसा तंज
मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना में ओले गिरे। वहीं छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और तेलंगाना में बारिश हुई। Weather News
ये भी देखिये …
ये भी देखिये … RAJPUT शेरनियों की दहाड़, मोदी-अमित शाह को सोचना होगा इस बार
अन्य राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में 9-13 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार, अंडमान व निकोबार में भी 9-13 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। Weather News
ये भी पढ़िए … सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से कौन हो रहा मज़बूत, भाजपा या आम आदमी पार्टी ?
तेलंगाना, केरल, माहे में अगले सात दिनों तक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 11-14 अप्रैल के बीच भी बारिश और आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश, विदर्भ में 9 और 10 अप्रैल, पूर्वी मध्य प्रदेश में 9-11 अप्रैल और छत्तीसगढ़ में 9 अप्रैल को ओलावृष्टि होने की संभावना है। Weather News