UP Political News : हाईकोट ने अफ़ज़ाल अंसारी के मामले में दी अगली तारीख, अफ़ज़ाल के चुनाव पर लटकी तलवार

UP Loksabha Chunav

UP Political News : हाईकोट ने अफ़ज़ाल अंसारी के मामले में दी अगली तारीख, अफ़ज़ाल के चुनाव पर लटकी तलवार

Published By Roshan Lal Saini

UP Political News : इलाहाबाद हाईकोर्ट से बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी तगड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को अफजाल अंसारी के मामले में हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई तकनीकि कारणों से स्थगितकी गई। मामले की सुनवाई के लिए 13 मई की तारीख दी गई है।

UP Political News

ख़ास बात ये है कि आज सुनवाई न हो पाने के कारण अफजाल अंसारी के लोकसभा चुनाव लड़ने पर तलवार लटक सकती है। हाईकोर्ट से कोई फैसला नहीं आने पर अफ़ज़ाल अंसारी के चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया हुआ है। वहीं प्रदेश सरकार ने भी सजा बढ़ाने की मांग में अपील दाखिल की है। UP Political News

ये भी पढ़िए …  फिरोजाबाद में गरजे सीएम योगी, बोले- “दादी के नारे को तोते की तरह रट रहे राहुल गांधी”

आपको बता दें कि भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाने में अफजाल अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज है। विशेष अदालत ने सांसद अफ़ज़ाल अंसारी को दोषी करार देते हुए चार साल कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। जिसके खिलाफ अफ़ज़ाल अंसारी की ओर से हाईकोर्ट में अपील दाखिल की गई है। UP Political News

ये भी देखिए …

ये भी देखिए … WEST UP में ख़त्म हुई MUSLIM घरानों की राजनीति से, 2024 में आया भुचाल

सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अफ़ज़ाल अंसारी की जमानत तो मंजूर कर ली लेकिन सजा पर रोक नहीं लगाई। जिसके चलते उनकी संसद से सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाते हुए अपील पर जल्द सुनवाई का आदेश दिया था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में बृहस्पतिवार को गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में मिली सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर सुनवाई नहीं हो सकी। UP Political News

ये भी पढ़िए … MP अफ़ज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी ने राजनीति में की एंट्री, अखिलेश यादव की सलाह से संभालेंगी पिता की विरासत

न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह को बताया गया कि अफजाल अंसारी को मिली सजा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने भी अपील दाखिल की है। इस पर कोर्ट ने दोनों अपील एक साथ शुक्रवार 3 मई 2024 को सुनवाई के लिए पेश करने का निर्देश दिया था। अफ़ज़ाल अंसारी के मामले में सुनवाई ना होना उनके चुनाव लड़ने में मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। यानि अफ़ज़ाल अंसारी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। सपा को दुसरा विकल्प तलाशना पड़ेगा। जबकि अखिलेश यादव अफ़ज़ाल अंसारी की बेटी नुसरत अंसारी को राजनीती में आने का ऑफर पहले ही दे चुके हैं। UP Political News

ये भी देखिए …  मुस्लिम नेता ने सरकार की उड़ाई धज्जिया, बोल दी बड़ी बात

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts