लखनऊ : यूपी उपचुनाव के लिए मतदान पूरा होने के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी पर शायराना हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ‘जुल्मी हुक्मरानों ने हमें ऐसे हालात में ला दिया है’।
उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है। मतदान के दूसरे दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर पुलिस को घेरा। सपा प्रमुख ने लिखा कि ‘जुल्मी हुक्मरानों ने हमें ऐसे हालात में ला दिया है, रक्षा करने वालों के हाथ में पत्थर दे दिया है’। इन शायराना पंक्तियों को लिखते हुए उन्होंने पुलिस कर्मियों की एक फोटो भी शेयर की है।
आपको बता दें कि कई सीटों पर मतदान शुरू होने के साथ ही पुलिसकर्मियों का रवैया सवालों के घेरे में रहा। लोगों ने आरोप लगाया था कि पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकर अवरोध पैदा कर रही है। लोगों को जबरन वापस किया जा रहा है। कानपुर की सीसामऊ सीट पर कुछ जगहों पर फर्जी मतदान पर रोक लगी रही।
इस पर भाजपा-सपा नेताओं की चुनाव अधिकारियों से झड़प हो गई। इस दौरान फर्जी मतदान के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। सुबह करीब नौ बजे जब अलग-अलग मोहल्लों से लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए घरों से निकले तो पुलिस ने मतदाताओं को रोकना शुरू कर दिया।
इसके अलावा मीरापुर उपचुनाव मतदान के दौरान काकरवाली में भी काफी बवाल हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मतदान से रोकने का आरोप लगाते हुए मोरना-जानसठ मार्ग जाम कर दिया था। पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो कुछ युवकों ने पथराव कर दिया।
एसओ द्वारा पिस्टल तानने का वीडियो वायरल
एसओ राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल विक्रांत, कांस्टेबल शैलेंद्र भाटी और नवीन घायल हो गए। पुलिस ने लाठियां फटकार कर लोगों को खदेड़ा। एसओ द्वारा महिला मतदाताओं पर पिस्टल तानने का वीडियो वायरल हुआ।