Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में साथ रहने पर अड़ी युवतियां, चौराहे काटा हंगामा

Shahjahanpur News

दो लड़कियों की प्रेम कहानी : शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की सिंधौली के एक गांव में रिश्तेदारी है। यहां रहने वाली युवती से उसकी गहरी दोस्ती हो गई। बुधवार को दोनों युवतियां परिजनों की नजर बचाकर शाहजहांपुर पहुंच गईं। उन्हें खोजते हुए परिजन भी शाहजहांपुर पहुंच गए और दोनों को समझा-बुझाकर पुवायां ले आए। राजीव चौक पर युवतियों ने एक-दूसरे के साथ रहने की बात कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सिंधौली की युवती की बहन भी एक युवक के साथ राजीव चौक पर…