जहरीले खाद्यान : एक समय था जब भारत के किसान प्राकृतिक और जैविक खेती करते थे और उनके द्वारा उगाई गई हर फसल, चाहे वह अनाज हो, तिलहन हो, दलहन हो, फल और सब्जियाँ हों, गन्ने की फसल में एक ऐसा स्वाद होता था जो जीवन में कुछ मीठा लाता था। स्वाद ही नहीं, उसमें खुशबू भी होती थी। लेकिन जब से कृषि क्षेत्र को एक बड़े बाजार और खेती के लिए जरूरी चीजों जैसे महंगी खाद, नए बीज, कीटनाशक और अन्य खाद बेचने के लालच में भारी मुनाफे का…