सहारनपुर : सहारनपुर के थाना देवबंद इलाके में पति से परेशान महिला ने दिलचस्प कदम उठाया है। अपने पति की मारपीट की हरकतों से तंग आकर महिला न सिर्फ फर्जी पुलिस कर्मी बन गई बल्कि खाकी वर्दी पहन ली। पुलिस की वर्दी पहन कर महिला ने जहां अपने पति पर पुलिसगिरी दिखाई वहीँ अन्य लोगों पर भी रौब गालिब कर रही थी। हैरत की बात तो ये है कि पति को दिखाने के लिए वर्दी पहनकर राधा वल्लभ मंदिर पहुँच गई जहां उसने पूजा पाठ की। लेकिन उसकी पुलिसगिरी की…