यूपी बोर्ड के नतीजों में प्रयागराज चैंपियन, मजदूर पिता की बेटी ने इंटर में 500 में से 486 अंक लाकर किया प्रदेश टॉप, गांव में जश्न का माहौल – UP Board Result

UP Board Result Topper

प्रयागराज : इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 में सफलता हासिल करने वाले सभी होनहार छात्र संपन्न परिवारों से नहीं आते हैं, बल्कि कई गरीब परिवारों से भी हैं। प्रयागराज की रहने वाली इंटर की टॉपर महक जायसवाल एक ऐसा नाम है, जिसकी गरीबी की बेड़ियां उसे सफलता हासिल करने से नहीं रोक सकीं। महक के पिता दिहाड़ी मजदूर हैं और वह एक ढाबे में काम करते हैं। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद बड़ा भाई भी पिता के साथ काम पर चला जाता है। यही वजह है कि महक ने कम संसाधनों…