Amarnath Yatra 2024 : आतंकी हमले भी नहीं डिगा पाए बाबा बफार्नी के भक्तों का उत्साह! 24 हजार ने किए दर्शन

Amarnath Yatra 2024

जम्मू : आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से 213 छोटे-बड़े वाहनों में 5433 तीर्थयात्री आज कश्मीर के लिए रवाना हुए। अभी तक भक्तों का मौसम ने साथ दिया है। बीते एक दिन को छोड़कर यात्रा नियमित रूप से जारी है। जम्मू संभाग में हुए आतंकी हमलों के बावजूद शिव भक्तों का उत्साह कम नहीं हो पा रहा है। देशभर से हजारों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। मौसम साफ रहने से पारंपरिक बालटाल और पहलगाम रूट से यात्रा जारी है। मंगलवार को 24,000 श्रद्धालुओं ने बाबा…