Mohmad Shami : क्रिकेटर मोहम्मद शामी के रोजे को लेकर बोले उलेमा, मजबूरी में रोजा तोड़ना नहीं गुनाह नहीं, जानबूझकर रोजा छोड़ना अल्लाह की नजर में गुनाहगार

क्रिकेटर मोहम्मद शमी

क्रिकेटर मोहम्मद शमी : भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोजा न रखने को लेकर इस्लामिक धर्म गुरुओं की दोहरी राय देखने को मिल रही है। जहां मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने रोजा ना रखने पर क्रिकेटर मोहम्मद शामी को शरीयत का गुनहगार करार दिया है वहीं देवबंदी उलेमाओं ने उनके बयान की मुख्लाफत की है। कारी इशहाक गोरा ने रोजा बीच में तोड़ने को गुनाह बताया है। उन्होंने कहा कि रोजा रखना या ना रखना मोहम्मद शामी और अल्लाह के बीच का मसला है। इसमें किसी भी उलेमा को फैसला सुनाने…