Sunny Deol Bungla Auction : गदर 2 के हिट होने पर सनी देओल के बंगले की होगी नीलामी, जानिए किस फिल्म के लिए लिया गया था लोन
Published By Roshan Lal Saini
Sunny Deol Bungla Auction मुंबई : एक ओर जहां बॉलीवुड फिल्म ग़दर-2 की सफलता के बाद अभिनेता सनी देओल और उसके परिजनों में जश्न बना हुआ है वहीं मुंबई के जुहू में स्थित बंगले की नीलामी के नोटिस ने देओल परिवार की टेंशन बढ़ा दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस बंगले की नीलामी का ई ऑक्शन नॉटिफिकेशन जारी किया है। सनी देओल के “सनी विला” की खबर आज के अख़बारों की सुर्खियां बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक़ सनी देओल ने अपने इस बंगले “सनी विला” को बैंक में गिरवी रखकर बड़े अमाउंट का ऋण लिया था जिसको सनी देओल समय पर नहीं चुका पाए। यही वजह है कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने “सनी विला” के ऑक्शन का नोटिफिकेशन जारी किया है।
ये भी देखिये…
आपको बता दें कि मुंबई के जुहू में फिल्म स्टार सनी देओल का बड़ा बंगला है। सनी देओल ने इस बगंले को बैंक ऑफ़ बड़ौदा में गिरवी रखकर करीब 56 करोड़ रूपये का ऋण ( LOAN ) लिया था। ख़ास बात ये है उनके इस बंगले का नाम “सनी विला” है और लोन लेने के लिए सनी देओल के पिता धर्मेंद्र खुद गारेंटर बने थे। लेकिन किन्ही कारणवश सनी देओल लोन की मोती रकम को नहीं चुका पाए। अखबार की सुर्खियां बने नोटिफिकेशन में सनी देओल का ये घर जूहू के गांधी ग्राम रोड पर है। जिसकी नीलामी होनी तय मानी जा रही है। हालांकि बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने एक महीने का समय दिया है। Sunny Deol Bungla Auction
ये भी देखिये… चंद्रशेखर को पसंद नहीं मायावती, तो मंजीत नौटियाल ने कर दिया बड़ा ऐलान
सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा को 55.99 करोड़ रुपए का लोन इंट्रेस्ट के साथ देना था। लेकिन बैंक को लोन रिकवरी में सफलता नहीं मिली पाई। जिसके बाद बैंक ने रविवार के अख़बारों में डिजिटल नीलामी के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया है। अखबारों में दिए गए नॉटिफिकेशन में नीलामी की तारीख 25 सितंबर तय की गई है। बैंक के मुताबिक़ नीलामी के लिए शुरूआती बोली लगभग 51.43 करोड़ रुपये रखी गई है। Sunny Deol Bungla Auction
खनन कारोबारी खेल रहे फर्जी रॉयल्टी का खेल, जाँच में जुटा प्रशासन, खनन विभाग हुआ फ़ैल
जानकारी के मुताबिक़ 2016 में ‘घायल: वन्स अगेन’ के निर्माण और रिलीज के दौरान सनी देओल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। उस वक्त फ़िल्मी दुनिया से खबरें आईं थीं कि सनी देओल ने ‘घायल: वन्स अगेन’ की रिलीज को लेकर सनी सुपर साउंड को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास गिरवी रख दिया है। लेकिन उनके मैनेजर ने इन खबरों का सिरे से निराधार बताया था। सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र का नाम ‘घायल – वन्स अगेन’ में ऑपशियल निर्माता के तौर पर दिया था। जबकि सनी देओल खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे। सनी सुपर साउंड एक बंगला कम रिकॉर्डिंग और डबिंग स्टूडियो है जहां अलग से दो प्रोस्ट प्रोडक्शन सूट्स भी हैं। इसी सनी सुपर साउंड में सनी देओल का एक ऑफिस भी है, रहने के लिए स्पेशियस जगह भी है और इसी बंगले को ‘सनी विला’ के नाम से भी दिया गया है। “सनी सुपर साउंड” में सभी बॉलीवुड फिल्मों की डबिंग और फिल्मों की स्क्रिनिंग्स वर्षो से होती आ रही हैं। Sunny Deol Bungla Auction
ये भी देखिये… आकाश आनंद के बाद LOKESH KATARIYA ने चंद्रशेखर के खोल दिए कई राज