शांतिपूर्ण माहौल में हुई सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा

भिवानी, 1 अप्रैल। प्रदेशभर में आज सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) इतिहास व जीव विज्ञान विषय की परीक्षाएं नकल-रहित, व्यवस्थित व शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई।

परीक्षा के लिए गठित उड़नदस्तों द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधन के कुल 53 मामले दर्ज किए गए। परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण 1 पर्यवेक्षक को कार्यभार मुक्त कर दिया गया।

आज प्रदेशभर में 1082 परीक्षा केंद्रों पर संचालित हुई सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा में 1,23,918 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि उनके स्वयं के उड़न दस्ते ने सोनीपत जिले के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा नकल-रहित व शांतिपूर्वक चल रही थी। बोर्ड सचिव के उड़न दस्ते द्वारा जिला-नूंह के  परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अनुचित साधन के 27 केस दर्ज किए गए तथा अन्य उड़नदस्तों द्वारा अनुचित साधन के 26 मामला दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि जिला प्रश्न-पत्र उड़नदस्ता पानीपत द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., मांडी (पानीपत) पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, विज्ञान अध्यापक, राजकीय मिडल स्कूल, पालड़ी को परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया। प्रदेशभर में 318 परीक्षा केंद्रों पर कल संचालित होने वाली सीनियर सैकेण्डरी की ऑप्शनल विषयों की परीक्षा में 4696 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts