Saharanpur News : बच्चों के लिए लैब विकसित करेगा नगर निगम, गौशाला को आत्म निर्भर बनाने के लिए अधिकारियों ने किया मंथन

Saharanpur News

सहारनपुर : नगरायुक्त संजय चौहान ने नंदीशाला व गौशाला को मिलाकर एक गौ-परिसर विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज गौशाला को लेकर निगम अधिकारियों के साथ अनेक कार्ययोजनाओं पर विचार किया। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान की मदद से गौवंश में नस्ल सुधार कराते हुए उन्नत किस्म की गाय प्राप्त करने पर जोर दिया ताकि दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जा सके। उन्होंने किसी जोनल ऑफिस के एक फ्लोर पर लैब विकसित कर स्कूली बच्चों को गौवंश का महत्व, वर्टिकल गॉर्डन, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा गोबर निर्मित उत्पादों आदि के सम्बंध में जानकारी देने की भी बात कही।

Saharanpur News

नगरायुक्त आज दोपहर अपने कार्यालय में कान्हा उपवन गौशाला को पूर्णतः आत्म निर्भर बनाने के लिए निगम अधिकारियों के साथ विचार विमर्श कर रहे थे। उन्होंने निगम द्वारा गोबर से बनाये जा रहे पेंट तथा गौमूत्र से बनाये जा रहे गोनाईल का निगम कार्यो में भी प्रमुखता से उपयोग करने का सुझाव दिया। नगरायुक्त ने नवनिर्मित हेबीटेट संेटर में भी गौ निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए दो दुकानों को संरक्षित करने तथा फ्लिपकॉर्ट व एमेजॉन आदि माध्यम से ऑन लाइन गौ उत्पादों की बिक्री तथा शहर में कुछ वेंडर चिह्नित कर उनके माध्यम से गौ उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त ने कान्हा उपवन गौशाला की ओर से एक मिल्क पार्लर स्थापित करने का सुझाव देते हुए विभिन्न दुग्ध कंपनियों से समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना बनाने तथा निगम परिसर में एक विक्रय सेंटर की स्थापना पर भी जोर दिया। उन्होंने लकड़ी के स्क्रैप से दो बैलगाड़ी बनवाने का सुझाव देते हुए कहा कि इस बैलगाड़ी से बच्चों को नंदीशाला से गौशाला के बीच तथा नंदीशाला के करीब तालाब के चारों ओर घुमाया जाए। उनका कहना था कि बच्चो के शैक्षणिक दृष्टि और टूरिज़्म की दृष्टि से नंदीशाला और गौशाला को मिलाकर एक गौ-परिसर विकसित किया जाए।

नगरायुक्त ने रायवाला स्थित नगर निगम के 65 बीघा वाले प्रभाकर उद्यान में एक वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने की भी स्वीकृति दी। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण व गौशाला के वरिष्ठ प्रभारी बी के सिंह, निगम पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, स्मार्ट सिटी के जीएम दिनेश सिंघल, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी व मुख्य नगर लेखा परीक्षक सच्चिदानंद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। Saharanpur News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts