Saharanpur News : दहेज़ में बुलेट नहीं दी तो दूल्हे ने तोड़ दिया रिश्ता, इन्साफ के लिए भटक रहा दुल्हन का परिवार
Published By Roshan Lal Saini
Saharanpur News : सहारनपुर में दहेज़ में बुलेट नहीं मिलने से नाराज दूल्हे ने न सिर्फ रिश्ता तोड़ दिया बल्कि बारात लाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर दहेज़ लोभियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। निकाह से पहले रिश्ता तोड़े जाने से दुल्हन पक्ष की जहां बदनामी हो रही है वहीं लाखों रूपये का नुकसान भी हुआ है। दुल्हन के पिता ने बारात के स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। हलवाई से लेकर बैकेंट हॉल तक बुक कर दिया गया था। इतना ही नहीं बेटी को देने के लिए फर्नीचर, विधुत उपकरण, कपड़ा और बर्तन सब खरीद लिया था। इतना ही नहीं दामाद को देने के लिए स्पेंडर बाइक भी खरीदने जा रहे थे। लेकिन दहेज़ लोभी दूल्हे ने निकाह से पहले ही दहेज़ में बुलेट की मांग कर दी।
नाबालिग छात्रा के साथ हिस्ट्रीशीटर करता रहा सामूहिक दुष्कर्म, तंग आकर छोड़ी पढ़ाई, छात्रा ने आपबीती बताई तो सबके उड़ गए होश
आपको बता दें कि थाना कुतुबशेर इलाके की नदीम कालोनी निवासी नफीस अहमद ने अपनी बेटी जेबा का रिश्ता मौ.युनूस के साथ किया था। नफीस के मुताबिक़ रिश्ता पक्का होने पर उन्होंने यूनुस के लिये सोने की अंगूठी,11,000 रुपये नकद और उसके परिजनों को 2100-2100 रुपये सभी को कपड़े और बीस व्यक्तियों को नकद 500-500 रुपये और महिलाओं को कपडे के साथ मेंहदी चूड़ी उपहार स्वरूप दिए थे। 18 मई शादी के लिए तय की गई थी। Saharanpur News
ये भी देखिये … मोदी को 2024 का चुनाव जिताएगा मुसलमान
शादी की तारीख निश्चित होने के बाद दुल्हन पक्ष ने शादी के कार्ड छपवा लिये। बारात के स्वागत के लिए मंडी समिति रोड़ पर बैकेंट हॉल बुक करा लिया। शादी के कार्ड व पैलेस बुकिंग के बाद निकाह में दिए जाने वाला सारा सामान खरीद लिया गया। हलवाई को साईं देकर खाने का सामान खरीद कर रख लिया गया। इसी बीच नफीस के दामाद आसिफ ने मौ. युनूस से उसके आधारकार्ड की छायाप्रति मांगी। कहा कि हमें तुम्हारे लिये स्प्लैन्डर मोटरसाईकिल बुक करनी है। यह सुनते ही मौ. युनूस नाराज हो गया उसने कहा कि मुझे स्प्लैन्डर मोटरसाईकिल नहीं बल्कि बुलेट मोटरसाईकिल चाहिये। अगर बुलेट बाइक नहीं दी तो वह बारात लेकर नहीं आएगा। Saharanpur News
यूनुस के बुलेट मांगने और बारात नहीं लाने की बात सुनकर दुल्हन पक्ष के होश उड़ गए। उन्होंने यूनुस को समझाने की कोशिश की लेकिन उसने वह बुलेट लेने की जिद्द पर अड़ा रहा। उसने बारात लेकर आने इ साफ़ मना कर दिया। दुल्हन की मां सितारा ने बताया कि 28 अप्रैल की शाम को नौ बजे वह अपने बड़े दामाद आसिफ के साथ यूनुस के घर गये। उनसे कहा कि हमारी बुलेट मोटरसाईकिल देने की सामर्थ्य नहीं है तो इस पर दूल्हे के परिजन आवेश में आ गये और उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुये बोले कि जब तुम्हारे बुलेट मोटरसाईकिल देने की औकात नहीं है तो तुमने रिश्ता क्यों किया। हमें शादी नहीं करनी, हमारी तरफ से मना है। Saharanpur News
हालांकि इस दौरान दुल्हन के परिजनों ने दुहाई दी कि हमारे कार्ड छप गये हैं और कुछ कार्ड बाहर भेज भी दिये हैं और पैलेस भी बुक कर दिया है इससे हमें समाज में अपमानित होना पड़ेगा। लेकिन दहेज़ लोभियों ने उनकी एक नही सुनी और अपमानित व गालीगलौच करके घर से बाहर निकाल दिया। जानकारी के मुताबिक़ दहेज़ में बुलेट मांगने वाले दूल्हे राजा और उसके परिजन घर से फरार हो गए हैं। दुल्हन पक्ष थाना कुतुबशेर में तहरीर देकर दहेज़ लोभियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि दहेज़ मांगने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच के आदेश थाना पुलिस को दे दिए हैं। जांच उपरान्त दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाई की जाएगी। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...