सहारनपुर : हरियाणा के पंचकूला से आए दूल्हे ने 21 लाख रुपये का दहेज लौटा दिया। उसने सिर्फ एक रुपये और नारियल लेकर शादी रचाई। दूल्हे का कहना है कि दहेज एक बड़ी सामाजिक बुराई है। इसे रोका जाना चाहिए। हरियाणा के पंचकूला से सचिन राणा की बारात छुटमलपुर आई थी। दूल्हे ने दहेज लेने से इंकार किया तो सभी ने उसकी दिल खोलकर तारीफ की।
बुधवार को छुटमलपुर के गांव गंगाली निवासी मनोज पुंडीर की बेटी स्नेहा की शादी छुटमलपुर के एक बैंक्वेट हॉल में हुई। बारात हरियाणा के पंचकूला के गांव बागवाली निवासी कृष्णपाल सिंह के बेटे सचिन राणा लेकर आए थे। शादी के दौरान जब दुल्हन पक्ष ने टीका की रस्म के लिए दूल्हे को शगुन के तौर पर 21 लाख रुपये दिए तो उसने यह कहकर पैसे लौटा दिए कि वह सिर्फ एक रुपया और एक नारियल लेगा। दूल्हे सचिन ने कहा कि आप मुझे अपनी बेटी दे रहे हैं, मुझे इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए।
दुल्हन पक्ष के बार-बार आग्रह करने के बावजूद दूल्हे ने उक्त रकम स्वीकार नहीं की। दूल्हा सचिन व्यवसायी है और उसके पिता किसान हैं तथा संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं। सचिन और स्नेहा दोनों ने स्नातक तक पढ़ाई की है। मांडूवाला के प्रधान विजयपाल सिंह राणा, शाकंभरी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय राणा, राकेश राणा, प्रधान रघुबीर सिंह आदि ने दूल्हे के इस कदम की सराहना की। Saharanpur