Saharanpur News : ग्लोकल यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे नाइजीरियन छात्र की संदिग्द मौत, किराए के कमरे में मिला शव
Published By Roshan Lal Saini
Saharanpur News सहारनपुर : तहसील बेहट इलाके में स्तिथ ग्लोकल यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। छात्र का शव किराए के कमरे में पड़ा मिला है। विदेशी छात्र की मौत से जहां यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है वहीं छात्र छात्राओं में भी शोक की लहार है। नाइजीरियन छात्र की मौत सूचना मिलते आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस छात्र की मौत की पड़ताल में जुट गई है।
ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी
आपको बता दें कि 25 वर्षीय केशरी सिंबराशे निजेल, निवासी जिम्बाब्वे (नाइजीरिया) थाना मिर्जापुर इलाके की ग्लोकल यूनिवर्सिटी से बीटेक फाइनल कर चुका था। लंबे समय से केशरी सिंबराशे निजेल मिर्जापुर में ही किराए के एक मकान में रह रहा था। छात्र यूनिवर्सिटी में लगातार जा रहा था। अपने दोस्तों और सहपाठियों से सम्पर्क में था। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … हरियाणा के खनन कारोबारियों से रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, यूपी से खनन खनन चोरी को दे रहे बढ़ावा
मकान मालिक ने बताया कि छात्र केशरी सिंबराशे निजेल सोमवार की सुबह ही कमरे पर आया था। लेकिन देर शाम तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला। जिसके चलते मकान मालिक को अनहोनी का शक हुआ। मकान मालिक ने बादशाही बाग पुलिस चौकी को इसकी सुचना दी।सुचना मिलते ही चौकी इंचार्ज यशपाल सोम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाकर देखा तो छात्र मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। Saharanpur News
ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि थाना मिर्जापुर इलाके की ग्लोकल यूनिवर्सिटी के नाइजीरियन छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक ने अभी कुछ दिन पूर्व ही बादशाही बाग में रिजवान का कमरा रहने के लिए किराए पर लिया था। उसके परिजनों को घटना की बाबत सूचित कर दिया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। Saharanpur News
ये भी पढ़िए … NEWS 14 TODAY की खबर का हुआ असर, खनन माफियाओं से रिश्वत लेने वाले लेखपाल हुए निलंबित