Illegal Mining And Accounting

Saharanpur Illegal Mining : NEWS 14 TODAY की खबर का हुआ असर, खनन माफियाओं से रिश्वत लेने वाले लेखपाल हुए निलंबित

Saharanpur Illegal Mining : NEWS 14 TODAY की खबर का हुआ असर, खनन माफियाओं से रिश्वत लेने वाले लेखपाल हुए निलंबित

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur Illegal Mining : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में NEWS 14 TODAY की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। प्रशासनिक अधिकारीयों ने NEWS 14 TODAY की खबर का संज्ञान लिया है। NEWS 14 TODAY पर खबर प्रसारित होने के बाद रिश्वत लेने वाले लेखपाल पंकज शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।

अवैध खनन कराने को लेकर हरियाणा के खनन माफियाओं से रिश्वत लेने के मामले में हलका लेखपाल पर बड़ी कार्रवाई हुई है। रिश्वत लेकर अवैध खनन कराने वाले लेखपाल पंकज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच तहसीलदार को देकर आगे की कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं। Saharanpur Illegal Mining

Illegal Mining And Accounting

ये भी पढ़िए …  हरियाणा के खनन कारोबारियों से रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो वायरल, यूपी से खनन खनन चोरी को दे रहे बढ़ावा

आपको बता दें कि 25 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी। वीडियो में तहसील बेहट के गांव नुनियारी हलके में तैनात लेखपाल पंकज शर्मा यमुना नदी के उस पार हरियाणा में तीन चार लोगों के पास खड़े होकर रुपये गिनते हुए नजर आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक़ आरोपी लेखपाल हरियाणा राज्य के लाकड़ व भीलपुरा के कुछ लोगों से यमुना नदी में यूपी की सीमा में अवैध खनन कराने के नाम पर रिश्वत ले रहे हैं। NEWS 14 TODAY ने वीडियो की तहकीकात कर रिश्वत लेते लेखपाल की खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया था। जिसके बाद अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्र ने खबर का संज्ञान लिया है। हालांकि 25 जनवरी को एसडीएम बेहट दीपक कुमार ने वीडियो में नोट गिन रहे लेखपाल को पहचानने से भी इंकार कर दिया था। Saharanpur Illegal Mining

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड
Saharanpur Illegal Mining
NEWS 14 TODAY की खबर का संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने जहां रिश्वत लेने वाले लेखपाल पंकज शर्मा पर कार्यवाई की है। गांव नुनियारी में तैनात लेखपाल पंकज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वीडियो में रिश्वत लेते हुए लेखपाल पंकज शर्मा हरियाणा के खनन माफियाओं से रिश्वत लेते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लेखपाल पंकज शर्मा हरियाणा के खनन माफियाओं को यूपी की सीमा से खनन चोरी करने की छूट देता है। जिसकी एवज में बतौर रिश्वत मोटी रकम वसूलता है। Saharanpur Illegal Mining

ये भी पढ़िए …  खनन जोन में फिर शुरू हुआ खनिज चोरी का खेल, रात के अंधेरे में यूपी और हरियाणा के स्टोन क्रेशरों पर पहुंच रहा

अपर जिलाधिकारी रजनीश मिश्र ने बताया कि NEWS 14 TODAY पर रिश्वत लेते लेखपाल की खबर प्रसारित की गई। जिसका संज्ञान लिया गया है। आरोपी लेखपाल पंकज शर्मा को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने एवं प्रथम दृष्टया अवैध खनन में संलिप्तता का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण की जांच तहसीलदार प्रकाश सिंह को सौंप आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ने बताया कि आरोपी लेखपाल को न सिर्फ बेहट रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है बल्कि प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। Saharanpur Illegal Mining

ये भी देखें… सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts