Saharanpur News : खेतों में गोली लगा मिला सेना के जवान का शव, जांच में जुटी पुलिस

Saharanpur News

सहारनपुर : सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान इलाके के गांव मुंडीखेड़ी में उस वक्फ सनसनी फ़ैल गई जब गांव निवासी 27 वर्षीय सेना के जवान विक्रांत का गोली लगा शव खेतों में पड़ा मिला। जवान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Saharanpur News

परिजनों के मुताबिक़ विक्रांत बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे खाना खाने के घर से निकला था। देर रात तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिजन रात भर ढूंढते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। गुरूवार की सुबह खेतों में जा रहे ग्रामीणों ने चकरोड़ पर जवान का शव देखा तो सबके होश उड़ गए। विक्रांत के सीने पर गोली लगी हुई थी। जवान का गोली लगा शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ नकुड़ एस.एन वैभव पांडेय, इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके साक्ष्य जुटाए और जांच पड़ताल में जुट गई।

इस दौरान पुलिस ने परिजनों और आस पास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक़ विक्रांत साल 2019 को सेना में भर्ती हुआ था। वह वर्तमान में जम्मू कश्मीर में तैनात था। तीन दिन पहले ही वह एक माह की छुट्टी पर घर आया था। विक्रांत दो भाईयों में बड़ा और अविवाहित था।

परिजनों ने ह्त्या की आशंका जताते हुए कार्यवाई की मांग की है। वहीं जवान का शव मिलने की सुचना मिलते ही एसएसपी रोहित सज़वान भी मौके पर पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टयता युवक की हत्या करना प्रतीत हो रहा है। परिजनों की ओर से तहरीर दी जा रही है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच उपरान्त उचित कार्यवाई की जायेगी। Saharanpur News

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts