सहारनपुर : सहारनपुर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने लोगों के साथ जालसाजी कर ऑनलाइन ठगी करने वाले 7 साइबरों ठगों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए ठगों के पास से ऑनलाइन ठगी करने के उपकरण और नगदी बरामद की है। पुलिस ने ठगों के बैंक खाते सीज करा दिए हैं। पुलिस के मुताबिक़ यह गिरोह न सिर्फ स्थानीय लोगों को लालच देकर उनके खाते खुलवाता है बल्कि ऑनलाइन ठगी कर उनके खातों में पैसे मंगवाते थे और बाद में उनके खाते से सारे पैसे निकाल लेते थे। पकडे गए सभी ठग जनपद सहारनपुर के ही विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।
आपको बता दें कि इन दिनों डिजिटल और ऑनलाइन ठगी का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है। साइबर ठग लोगों को तरह-तरह के लालच देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर ठगों से बचाने के लिए सरकार और टेलीकॉम कंपनियां लगातार जागरूक कर रही हैं। बावजूद इसके साइबर ठग लालच का जाल बिछा कर लोगों को अपने सांझे में फंसा लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला जनपद सहारनपुर में सामने आया है जहां साइबरों ठगों का गिरोह सीधे-सादे लोगों को रूपयों का लालच देकर न सिर्फ उनके बैंक खातों की पासबुक/ चैकबुक/एटीएम कार्ड/ सिमकार्ड अपने कब्जे में ले लेता था बल्कि उनके खातों में आनलाईन फ्रांड करके रूपये मंगवाते और रूपयों को आपस में बाँट लेते थे। जबकि खाता नंबर उपलब्ध कराने के लिये खाताधारक को कुछ रूपये दे टाल देते थे। इसी तरह यह गिरोह अन्य राज्यों और गांव देहात के लोगों को फोन कर उन्हें झूठे लालच देते और उनसे पैसों की मांग करते थे। जब कोई शख्स उनके झांसे में फंस जाता तो यह गिरोह उससे खाताधारकों के खाते में पैसे मंगवा कर आपस में बाँट लेते थे।
प्रभारी एसपी सिटी वियोम बिंदल ने बताया कि हाल ही में थाना कुतुबशेर इलाके के मौहल्ला नयाबांस मानकमऊ निवासी नवीन कुमार पुत्र मान सिंह ने थाने में तहरीर देकर साइबर गिरोह के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने तहरीर में बताया था कि पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक की शाखा, अम्बाला रोड घण्टाघर सहारनपुर में खाता खुलवाना व बैंक का एटीएम व चैकबुक, पासबुक, सिम कार्ड को अभियुक्तों द्वारा खुद ले गए। उनके बैंक खाते में लोगो के साथ ठगी का पैसा मंगवाने का आरोप लगाया था।
पीड़ित की शिकायत पर थाना कुतुबशेर पर मु0अ0सं0 18/2025 धारा 318 (4) B.N.S व 66D आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कुतुबशेर पुलिस ने साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी। शनिवार को पुलिस ने साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर ठगो की गिरफ्तारी के लिए अभियान छेड़ दिया। थाना कुतुबशेर पुलिस व थाना साइबर क्राइम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में आमजन के साथ आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 7 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार कर लिये।
पुलिस ने अरूण तिवारी उर्फ शिवा पुत्र श्री विनोद तिवारी निवासी 62 मिशन कम्पाउण्ड, शशांक गर्ग पुत्र स्व० प्रवीण गर्ग निवासी वैशाली विहार कालौनी थाना सदर बाजार, कपिल चौधरी पुत्र स्व० महकार सिहं चौधरी निवासी जनक नगर सीडीएम वाली गली थाना जनकपुरी, वरदान सागर पुत्र सुरेश रस्तोगी निवासी राघव पुरम कालौनी थाना मण्डी, आशीष पुत्र ओमपाल निवासी मानकमऊ नयाबांस निकट रविदास मन्दिर, विवेक कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी मानकमऊ नयाबांस निकट रविदास मन्दिर थाना कुतुबशेर और गौरव पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम रणखण्डी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को मानकमऊ से नकुड जाने वाले रास्ते पर पशु पैठ पर बनी बैठने की जगह से गिरफ्तार किया गया।
पकडे गए ठगों के पास से एक लैपटाप LENOVO, एक लैपटॉप HP ELITE BOOK, 18 मोबाईल फोन, 13 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, 19 सिम कार्ड, 3 बैंक पासबुक, 4 बैंक चैकबुक, 5 चैक टीएमबी बैंक, 3 चैक जम्मु एण्ड कश्मीर बैंक, 7 कार्ड YUVMANGAL और 8000 रूपये नकद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस पूछताछ में ठगों ने बताया कि आनलाईन ठगी करके खातों में आये रूपयों को सारा खर्च करने के बाद शेष बचे रूपये आपस में बाँट लेते थे। हमने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नितिन पुत्र ब्रजपाल व राहुल पुत्र राम सिंह, मान सिंह पुत्र हुकमचन्द निवासी गण मानकमऊ नयाबास थाना कुतुबशेर जिला सहारनपुर तथा सन्नी पुत्र मोहर सिंह निवासी राजपुरा सहारनपुर के खातों में भी हमने इसी तरह आनलाईन ठगी करके रूपये मंगवाये है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...