Saharanpur News : जमीयत अध्यक्ष ने मुसलमानों को दी नसीयत, बोले- मिलावटी सामान ना बेचें, लेनदेन रखे दुरुस्त !

Deoband News

सहारनपुर : जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने एक बार फिर मुसलमानों को नसीयत दी है। मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि मुसलमान अपना लेन-देन बिल्कुल दुरुस्त रखें। किसी भी प्रकार का मिलावटी सामान बिल्कुल न बेचें। उन्होंने मुस्लिम दुकानदारों और व्यपारियों से कहा कि झूठ बोलकर सामान बेचने में कोई बरकत नहीं है। अपने बच्चों को पढ़ाओ लिखाओ जिससे उन्हें सारा ज्ञान प्राप्त हो सके।

आपको बता दें कि मौलाना अरशद मदनी बीती रात नानका गंदेवरा स्थित मदरसा जामिया शेख अब्दुल सत्तार में धार्मिक जलसे को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के होटलों ढाबों पर नेम प्लेट और स्टाफ के नामों की सूचि के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि सारा ज्ञान शिक्षा से ही प्राप्त होता है। ऐसे में अपने बच्चों को जरूर शिक्षित करें, शिक्षा से ही तरक्की होती है।। जो कौम जितनी शिक्षित होती है, उतनी ही तरक्की करती है। होटल-ढाबा मालिक ईमानदारी और सच्चाई से अपना कारोबार करें। मिलावटी सामान और घटिया चीजें ना बेचें, अपने ग्राहकों के साथ लेनदेन सही रखें। जिससे आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।

वक्फ बोर्ड विधेयक मामले में आमने सामने आये मुस्लिम धर्म गुरु, नहीं मिल रहे आपसी विचार

बुढ़िया से आए पीर साहब हाफिज हुसैन अहमद ने कहा कि अल्लाह ने नमाज फर्ज की है। आज के हालात में मोहल्ले में 100 लोग रहते हैं और नमाज के लिए सिर्फ 10 ही पहुंचते हैं, जो गलत है। जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना हबीबुल्लाह मदनी और रायपुर खानकाह से शाह अतीक अहमद ने मदरसे से पास आउट हुए छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जामिया के सदर हाजी फुलुर्रहमान ने उनका स्वागत किया।

दारुल उलूम देवबंद के मौलाना सलमान बिजनौरी ने ब्याज, नशा, व्यभिचार और शादियों में अत्यधिक खर्च के खिलाफ अभियान चलाने का आह्वान किया। अंत में पूरे देश की अमन-चैन के लिए दुआ की गई। मौलाना हाशिम कासमी, मुफ्ती जियाउर्रहमान कासमी, हाजी गुलर्रहमान कुरैशी, नवाब अंसारी, हुसैन अंसारी, जहांगीर अंसारी आदि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता जामिया के अध्यक्ष हाफिज जमील अहमद और निजामत नाजिम मुफ्ती अताउर्रहमान जमील कासमी ने की। इससे पहले समारोह की शुरुआत कारी मुतीउर्रहमान कासमी ने कुरान की तिलावत से की। कारी चांद ने नात पढ़ी।

ये भी पढ़िए … फलस्तीन की जनता के साथ आया जमीयत-उलमा-ए-हिन्द, मौलाना अरसद मदनी ने किया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़िए … नूहं हिंसा पर बोले जमीयत अध्यक्ष अरशद मदनी, साम्प्रदायिक की साजिश का लगाया आरोप

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts