सहारनपुर : इन दिनों जनपद सहारनपुर में विधुत कर्मचारियों की सामत आई हुई है। थाना रामपुर मनिहारान इलाके के लंढौरा गांव में बिजली चोरी रोकने गई टीम को ग्रामीणों ने न सिर्फ दौड़ा लिया बल्कि कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। जैसे तैसे विधुत कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई। विधुत कर्मियों ने थाना रामपुर मनिहारान पहुँच कर शिकायत दर्ज कराई है। विधुत अधिकारियों ने आरोपी ग्रामीणों ने खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि जनपद सहारनपुर में बकाया वसूली और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते सोमवार को बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार , लाइन मेन व अन्य बिजली कर्मियों के साथ पीएससी बल को साथ लेकर गाँव लंढौरा गुर्जर गए थे। जहां विधुत विभाग के जेई ने दो हिस्सों में टीम बनाकर चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। एक टीम के साथ पीएससी बल मौजूद था। जबकि दूसरी टीम बिना फोर्स के ही चैकिंग कर रही थी।
आरोप है कि चेकिंग के दौरान जब टीम गांव के तालाब के पास अफजाल के घर में पहुंची तो परिवार की महिलाओं-पुरुषों ने हंगामा शुरू कर दिया। टीम ने जब चेकिंग शुरू की तो परिवार के लोग इसका विरोध करने लगे। विधुत टीम ने विरोध के बाद भी कार्रवाई जारी रखी। जिससे बोखलाए ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और कनेक्शन काट रहे लाइनमैन प्रवेश के साथ मारपीट कर दी।
आरोप यह भी है कि लाइनमैन प्रवेश को सीढ़ी से गिराने व अनिकेत को गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। टीम में शामिल अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई है। ग्रामीणों ने विधुत कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। वहीँ एक कर्मचारी ने ग्रामीणों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो बना कर वायरल कर दिया।
वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है किस तरह गाँव की महिलाए और पुरुष हाथो में लाठी डंडे लिए टीम के साथ मारपीट कर रहे हैं। सूचना पर मौके पर दूसरी टीम पहुंची जिसके साथ पीएससी बल को आता देख सभी आरोपी खेतों के रास्ते फरार हो गए। विधुत विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार ने पुलिस को 9 नामजद व 7 अज्ञात सहित महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...