सहारनपुर : जीएसटी विभाग ने सहारनपुर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी विभाग के सचल दस्ते ने पंजाब ब्रांड की अवैध शराब की खेप पकड़ी है। ट्रक में छिपाकर ले जाए जा रही करीब 750 पेटी शराब अवैध शराब बरामद की है। साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक के मुताबिक़ पकड़ी गई शराब लुधियाना से ट्रक में प्लाइवुड के नीचे छिपाकर लखनऊ ले जाई जा रही थी। जीएसटी विभाग की इस कार्यवाई के बाद से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन दल निरंकार नाथ पांडे ने बताया कि जीएसटी विभाग के सचल दस्ते की टीम ने हरियाणा बॉर्डर से एक ट्रक पकड़ा। टीम को शक था कि इसमें बिना कागजात के प्लाइवुड ले जाया जा रहा है। यही वजह है कि जीएसटी विभाग की टीम ट्रक को लेकर दिल्ली रोड स्थित राज्यकर भवन पहुंची। ट्रक की जांच करने पर पता चला कि उसमें प्लाइवुड नहीं बल्कि शराब की पेटियां भरी हुई हैं। इस पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने आबकारी विभाग से संपर्क किया।

शराब तस्करी की सुचना मिलते ही आबकारी विभाग के हाथपांव फूल गए। आनन फानन में मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने ट्रक से शराब की पेटियां निकाली तो सब हैरान रह गए है। जिला आबकारी अधिकारी सहायक आयुक्त निरंकार नाथ पांडे ने बताया कि एक ट्रक में प्लाईवुड भर कर लाइ जा रही थी। जीएसटी विभाग ने जीएसटी चोरी का शक होने पर प्लाईवुड की गिनती करनी शुरू की तो प्लाईबोर्ड के पीछे पंजाब मार्का शराब की पेटियां छिपाई हुई मिली। जिसके बाद आबकारी विभाग को बुलाया गया।
आबकारी कर्मचारियों ने अवैध शराब से भरे ट्रक कब्जे में लेकर अवैध शराब की 750 पेटियों बरामद की हैं। जिसकी कीमत 40 लाख रूपये बताई जा रही है। आबकारी आयुक्त के मुताबिक़ यह शराब लखनऊ या उसके आसपास के जनपदों में भेजी गई थी। ट्रक चालक से शराब माफिया और मालिक के बारे में पूछताछ की जा रही है। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...