आपको बता दें कि थाना कुतुबशेर इलाके के रहने वाले आशीष त्यागी और उसका भाई अभिषेक एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं। सोमवार को उन्होंने पूरा दिन पैसे इकट्ठे किए और देर रात दोनों भाई अपनी कार से अपने कमरे पर जा रहे थे। इस बीच जब थाना सरसावा इलाके के चिलकाना रोड पर पहुंचा तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बाइक सवार बदमाशों ने नकाब पहने हुए थे।
मृतक के भाई अभिषेक ने बताया कि विरोध करने पर बदमाशों में से एक का नकाब उतर गया। भाई ने बताया कि वह उसे पहचानता है। लेकिन जाने से पहले बदमाशों ने आशीष के सीने में गोली मार दी। आशीष खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। हालांकि घटना के वक्त अभिषेक कार में ही बैठा था जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक हमलावर घटना को अंजाम दे चुके थे। इसलिए उसकी जान भी बच गई।
आनन-फानन में अभिषेक अपने भाई को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी ग्रामीण सागर जैन व पुलिस बल मेडिकल कॉलेज पहुंचा। मृतक के भाई को लेकर मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। पुलिस अधिकारियों ने मृतक के भाई अभिषेक का बयान लिया।
एसएसपी रोहित सज़वान ने बताया कि आशीष और अभिषेक के पास दो बैंकों की फ्रेंचाइजी है। दोनों सगे भाई हैं। दोनों भाई दिनभर उन बैंकों के स्मॉल फाइनेंस कर्मियों से पैसा कलेक्ट करते हैं। थाना सरसावा इलाके में देर रात बदमाश बाइक सवार बदमाशों ने आशीष को गोली मार दी। जिससे आशीष की मौत हो गई है। हमलावर 6 रुपए से भरा बैग भी लूट ले गए। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।