सहारनपुर : ऑनलाइन ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आये दिन साइबर ठग किसी ना किसी को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर का है जहां कस्बा चिलकाना निवासी एक युवती को साइबर ठगों ने 42 लाख रूपये का लालच देकर डेढ़ लाख रूपये ठग लिये। युवती ने रिश्तेदारों से और ब्याज पर पैसे लेकर दिए थे। इसके बाद जालसाजों का फोन बंद हो गया। जिससे आहत होकर युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवती की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हालांकि परिजनों ने बिना किसी कागजी कार्यवाई के ही शव को सपुर्दे ख़ाक कर दिया है।
आपको बता दें की कस्बा चिलकाना के मोहल्ला हामिद हसन निवासी खुर्शीद की 26 वर्षीय बेटी रानी ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक़ युवती ने जालसाजों के झांसे में आकर डेढ़ लाख रूपये भेज दिए थे। जालसाजों ने युवती को 42 लाख रुपये देने का लालच दिया था। युवती ने यह रकम आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से उधार ली थी।
रविवार सुबह खुर्शीद की बेटी रानी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन युवती को सहारनपुर के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ घर ले आए और दफना दिया। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि रानी पिछले कुछ दिनों से साइबर ठगों के चंगुल में फंसी हुई थी। साइबर ठगों ने उसे फोन पर झांसा दिया था कि अगर वह डेढ़ लाख रुपये जमा करेगी तो उसके खाते में 42 लाख रुपये आ जाएंगे। जालसाजों के झांसे में आकर रानी ने अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से डेढ़ लाख रुपये उधार लेकर साइबर ठग के खाते में जमा करा दिए। ठग ने शनिवार शाम तक उसके खाते में 42 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था।
रानी के चचेरे भाई के मोबाइल पर पंजाब नेशनल बैंक की फर्जी रसीद भी भेजी गई। युवती शनिवार को चिलकाना स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा पहुंची। वहां कर्मचारियों ने खाते में रुपये आने की बात से इनकार कर दिया। युवती ने जब ठग को वापस फोन किया तो उसका फोन भी बंद था। आशंका है कि इसी परेशानी के चलते रानी ने आत्महत्या की है। उधर, थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। रानी के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। रानी ज्यादा पढ़ी-लिखी नहीं थी। वह घर पर ही रहती थी। उसके पिता खुर्शीद पैरों से दिव्यांग हैं। माता-पिता के अलावा उसकी दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। रानी अविवाहित थी। उसका घर भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बना था।
ये भी पढ़िए…. आयुष्मान योजना का भुगतान कराने के नाम पर डॉक्टर से ठगी, लखनऊ में बैठे 90 लाख ठगने वाले 3 जालसाज गिरफ्तार
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...