Saharanpur News : शादी करने पहुंचा दूल्हा पहली पत्नी को देख हुआ फरार, हंगामे के बाद पुलिस ने रुकवाई शादी

Saharanpur News

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक को गुपचुप तरीके से दूसरी शादी करना मंहगा पड़ गया। पहली पत्नी के पहुंचते ही युवक और उसके परिजन बारात को छोड़ कर फरार हो गए। हालांकि दुल्हन पक्ष के लोगों ने युवक के जीजा को पकड़ लिया। युवती की शिकायत पर थाना गंगोह पुलिस ने मौक पर पहुँच कर दूल्हे के जीजा को हिरासत में ले लिया। वहीं जब दुल्हन पक्ष को पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। आरोपी युवक और उसके परिजनों ने उन्हें झूठ बोलकर शादी के लिए राजी किया था। मंडप में पहली पत्नी के हंगामे के बाद शादी की साड़ी खुशियों पर पानी फिर गया। पुलिस ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी को रुकवा कर जाँच शुरू कर दी है।

Saharanpur News

Saharanpur News

आपको बता दें कि कस्बा गंगोह के मोहल्ला टंकान निवासी अवनीश की शादी 10 मार्च 2015 को गांव आभा निवासी रीना के साथ हुई थी। उस वक्त उसके पिता ने शादी में अपनी हैशियत से ज्यादा खर्च किया था। मुंह मांगा दहेज़ और बाइक भी दी थी। अवनीश एक बिजली घर में सविदा कर्मी है। जबकि उसके पिता गंगोह के बिजली घर स्थाई कर्मचारी हैं। शादी के बाद उनकी एक बेटी भी हुई, जिसकी उम्र 8 साल है। आरोप है की रीना के पति अवनीश शराब पीने का आदि है और उसके कई लड़कियों से अवैध संबध हैं। जिसका रीना विरोध करती आ रही है। यही वजह है कि अवनीश शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता रहता था। पति के उत्पीडन में उसके ससुराल वाले भी उसका साथ दे रहे थे। जिसके चलते करीब ढाई महीने पहले अवनीश ने मारपीट कर रीना और उसकी 8 साल की बेटी को घर से निकाल दिया। तभी से वह अपने मायके में रह रही है।

रविवार को रीना अपने परिजनों के साथ थाना गंगोह पहुंची और पुलिस को बताया कि उसका पति बिना तलाक और समझौते के दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है। अपनी पहली पत्नी को छोड़कर गुपचुप तरीके से दूसरी शादी करने जा रहा था। उसकी शादी गांव आलमपुर निवासी वंदना नाम की युवती से होने जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही पहली पत्नी रीना अपने पिता और अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गई। जहां बाराती और घराती दावत का लुत्फ़ उठा रहे थे। दुल्हन बनी वंदना अपने सपनो के राजकुमार का इन्तजार कर रही थी। लेकिन इस बात का किसी को भी नहीं पता था कि जो शख्स दूल्हा बन कर आ रहा है वह पहले से ही शादीशुदा है।

Saharanpur News रीना ने खुद को अवनीश की पत्नी बताते हुए विवाह स्थल पर पहुंचते ही उन्होंने हंगामा कर दिया। जिसे देख वहां मौजूद बाराती और घराती हैरान रह गए। अवनीश के पिता ने अपने रिश्तेदारों को रीना से समझौता होना बताया था तो वहीँ लड़की पक्ष के लोगों को लड़के का कुंवारा होना बताया हुआ था। लेकिन जब पहली पत्नी रीना ने अवनीश और उसके परिजनो की पोल खोली तो सबके होश उड़ गए। वहीं मौका देख कर दूल्हा बना वाणीश और उसके परिजन मौके से फरार हो गए। रीना की शिकायत पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी दूल्हे के जीजा को हिरासत में ले लिया।

हंगामा कर रही रीना ने बताया कि अवनीश और उसकी 10 साल पहले शादी हो चुकी है। उसके पिता ने धूमधाम से शादी की थी। दोनों की एक आठ साल की बेटी भी है। उसके बाद वे अतिरिक्त दहेज़ की मांग कर रहे थे। वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है उसके अन्य महिलाओं के साथ अवैध सबंध हैं जिसके चलते अवनीश उसके साथ नहीं रहना चाहता। ढाई महीने से वह बेटी के साथ अपने मायके में रह रही है। लेकिन आज तक उसने उसकी तो क्या पानी बेटी की भी कोई सुध नहीं ली। शातिर किस्म के अवनीश और उसके परिजनों ने इसी बीच आलमपुर की वंदना के साथ रिश्ता कर दिया और बिना तलाक और किसी फैसले के शादी करने पहुँच गया।

रीना के पिता सतपाल ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी में 15 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किये थे। शादी के बाद से ही अवनीश और उसके परिजन पैसे और अन्य सामान की मांग करते रहे। हमने उनकी कई मांगें पूरी भी की, लेकिन उनकी मांग बढ़ती ही गई। जब हमने और पैसे देने से मना किया तो मेरी बेटी को घर से निकाल दिया। उन दोनों का अभी तलाक भी नहीं हुआ है। इसके बावजूद अवनीश दहेज के लालच में चोरी-छिपे दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा था। इसकी जानकारी हमें मिल गई। इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और शादी रुकवा दी।

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पहली पत्नी रीना और उसके परिजनों ने अवनीश पर बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पुलिस अब अवनीश की तलाश कर रही है, ताकि मामले की आगे जांच की जा सके।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts