सहारनपुर : सहारनपुर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा खुर्द के निकट हिंडन नदी में तीन गायों के सिर तैरते मिलने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। गुस्साए गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ कस्बे के महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। जाम की सूछ्ना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी उच्च अधिकारीयों को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। इस दौरान गौ रक्षकों और पुलिस के बीच नौंक झोंक भी हुई है।
आपको बता दें कि शनिवार को गांव नन्हेड़ा खुर्द के निकट बह रही हिंडन नदी में तीन गायों के सिर तैरते मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तीनों गायों के सिर पानी से बाहर निकाले। युवाओं की भीड़ वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रही है। ग्रामीणों ने अवैध गोकशी को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस से नाराजगी जताई है।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कटान के बाद गायों के सिर नदी में फेंके जा रहे हैं। उन्होंने नदी किनारे रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा गोकशी किए जाने की आशंका जताई है। पिछले मंगलवार को भी एक गाय का सिर नदी में तैरता मिला था। जिसे पुलिस ने मिट्टी में दबा दिया था।
गुस्साए ग्रामीणों ने बरामद सिर पुलिस को देने से इनकार कर दिया। बाद में ग्रामीण गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं के साथ कस्बे में पहुंचे और महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने वहां धरना देकर वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। इस दौरान नानौता-बड़गांव-देवबंद मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। Saharanpur
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...