Saharanpur News : प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, हरियाणा-पंजाब और आसपास सप्लाई करता था नशीली दवाएं
Published By Roshan Lal Saini
Saharanpur News : सहारनपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरामद करने का दावा किया है। थाना नगर कोतवाली पुलिस ने हरियाणा पुलिस पुलिस सुचना पर यह कार्यवाई की है। पुलिस ने लाखो रूपये के नशीले कैप्सूल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि उसके साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस के मुताबिक़ नशे के सौदागर आसपास के जनपदों के साथ हरियाणा और पंजाब में इन प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई करते थे।
युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही नशाखोरी, इसके लिए जिम्मेदार है हमारा सिस्टम
आपको बता दें कि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तीन राज्यों की सीमाओं से सटा यूपी का सहारनपुर जनपद नशा तस्करी का अड्डा बना हुआ है। जहां शरण तस्कर हरियाणा-पंजाब से शराब की तस्करी कर रहे हैं वहीं स्मैक, अफीम, गांजा, चरस जैसे मादक पदार्थो की भी तस्करी हो रही है। हैरत की बात तो ये है कि स्वास्थ्यवर्धक दवाइयों की आड़ में प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी भी की जा रही है। जिससे देश का भविष्य कहे जाने वाली युवा पीढ़ी नशे के दल दल में फंसती जा रही है। Saharanpur News
ये भी देखिये … कांग्रेस में प्रशासन को दे दी चेतावनी, मीडिया को कहा बस तुम साथ दो
थाना नगर कोतवाली पुलिस को हरियाणा पुलिस के माध्यम से सुचना मिली थी कि यूपी के सहारनपुर से नशे की खेप हरियाणा के कई जनपदों में सप्लाई हो रही है। नशे के सौदागर प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की खेप अवैध तरीके से बिना बिल के खरीद कर हरियाणा और आसपास सप्लाई कर रहे हैं। हरियाणा पुलिस की सुचना पर नगर कोतवाली पुलिस ने एक दवा कारोबारी को दबोच लिया। जिसके कब्जे से नशे के प्रतिबंधित 6 हजार कैप्सूल भी बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक़ नशे के सौदागर की यह हरियाणा पुलिस द्वारा पूर्व में दबोचे गए एक नशा तस्कर की सूचना पर की गई है। Saharanpur News
ये भी देखिये …
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना ने दी दस्तक, वायरस के डर से मचा हड़कंप
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हरियाणा के जनपद यमुनानगर के थाना प्रताप नगर में तैनात एएसआई रिशिपाल, जसवीर व हेड कांस्टेबल राजेंद्र की टीम ने नगर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह को सुचना दी थी कि मिर्जापुर के गांव सफीपुर का अंकित पुत्र राम-लखन पूर्व में थाना प्रताप नगर पुलिस द्वारा नशीली दवा की सप्लाई के आरोप में पकड़ा गया है। जिसने हरियाणा पुलिस को बताया कि वह यह प्रतिबंधित नशीली दवाएं सहारनपुर के एक दवा कारोबारी से खरीदता है जिसकी खान मार्केट में दुकान भी है। Saharanpur News
एसपी सिटी ने बताया कि हरियाणा पुलिस की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी शैलेंद्र चौहान पुत्र वेद प्रकाश निवासी पवन विहार कॉलोनी थाना सदर बाजार को चकरौता रोड़ से गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 6 हजार प्रतिबंधित नशीली दवा के कैप्सूल भी बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बिना बिल के सस्ते दामों पर प्रतिबंधित नशीली दवाएं खरीदता है और फिर उन्हें महंगे कामों पर बेचकर मुनाफा कमाता है। Saharanpur News