SAHARANPUR NEWS : नहीं बख्से जाएंगे मिलावट खोर, आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा बर्दास्त :- सभापति विधान परिषद
Published By Roshan Lal Saini
SAHARANPUR NEWS : उत्तर प्रदेश विधान परिषद की “खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति” के सभापति अरूण पाठक के सभापतित्व एवं माननीय सदस्य पदमसेन चौधरी, विधायक गंगोह किरत सिंह, एमएलसी शाहनवाज खान, एमएलसी आजमगढ विक्रांत सिंह रीशू, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र, रूद्राक्ष का पौधा, जनपद की पहचान काष्ठ से निर्मित बुक रेस्ट एवं काष्ठ की घडी देकर भव्य स्वागत किया। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुष, गृह, आबकारी, खाद्य एवं रसद, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से संबंधित बिन्दुओं पर गहन समीक्षा की गयी। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अरूण पाठक ने शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि प्रत्येक 3 माह के अंतर पर स्टीयरिंग कमेटी की बैठक अनिवार्य रूप से कराई जाए। SAHARANPUR NEWS
अब नहीं बनेंगे संसद में दर्शक दीर्घा के पास, CRPF और CISF के हाथो में रहेगी संसद की सुरक्षा
ये भी देखिये … कांग्रेस में प्रशासन को दे दी चेतावनी, मीडिया को कहा बस तुम साथ दो
साथ ही मण्डल के तीनों जनपदों में टोल फ्री नम्बर एक्टिवेट कर उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे आमजन खाद्य पदार्थों में मिलावट या घटतौली की शिकायत दर्ज करा सके। मण्डल में निरंतर खाद्य जागरूकता अभियान चलाएं जाएं। अरूण पाठक ने निर्देश दिए कि आंगनबाडी केन्द्रों पर वितरित किये जा रहे पुष्टाहार एवं मिड-डे-मील में दिए जा रहे भोजन के नमूने निरंतर संग्रहित किए जाए जिससे खाद्य पदार्थों की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी निरंतर विद्यालयों एवं आंगनबाडी केन्द्रों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए। SAHARANPUR NEWS
संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच पहुंचे दो युवक, संसद के बाहर भी किया प्रदर्शन
उन्होने यह भी निर्देश दिए कि नमूनों में अधोमानकता पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। उन्होने संबंधित सभी को सख्त निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशी है इसलिए बच्चों के खाद्य पदार्थों में मिलाटव करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होने खाद्य सुरक्षा विभाग को चिकित्सालयों में बन रहे भोजन के नमूने लेने के भी निर्देश दिए। सभापति ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। इसके लिए अनिवार्य है कि समय-समय पर ऐसे प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर नमूने संग्रहित किए जाएं। जितने ज्यादा से ज्यादा नमूने लिए जाएंगे खाद्य पदार्थों में उतनी ही गुणवत्ता आएगी। SAHARANPUR NEWS
Election Commission पर बड़ी बात बोल गए सूर्य प्रताप रूडी
उन्होने निर्देश दिए कि मिलावटखोरों के विरूद्ध नियमानुसार अर्थदण्ड लगाते हुए समय से उसकी वसूली भी सुनिश्चित की जाए जिससे राजस्व में बढोत्तरी हो सके। उन्होने आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डल में कहीं पर भी अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री न हो। इसके लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मण्डल में कहीं पर भी कच्ची शराब का निर्माण एवं खरीद-फरोख्त न हो। उन्होने सभी चिकित्साधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध दवाओं की एक सूची हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो भाषाओं में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। SAHARANPUR NEWS
ये भी देखिये …
उन्होने यह भी निर्देश दिए कि चिकित्सक पठनीय भाषा में दवाओं को लिखें जिससे आमजन उस सूची से मिलान कर सके। उन्होने सख्त निर्देश दिए कि मरीजों को वे दवाएं ही लिखी जाएं जो चिकित्सालय में उपलब्ध हों। ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि मण्डल में कहीं पर भी प्रतिबंधित दवाओं, नशीली दवाओं एवं नकली दवाओं की बिक्री न हो। इस पर पूर्णत रोकथाम लगाना सुनिश्चित करें। मण्डल में स्थापित सभी नर्सिंग होम पर 15 स्क्वायर फीट का बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें जिस पर नर्सिंग होम में उपलब्ध सुविधाओं के विवरण हो। बिना लाईसेंस के संचालित मेडिकल स्टोरों एवं पैथोलोजी लैब के संचालकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। SAHARANPUR NEWS
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना ने दी दस्तक, वायरस के डर से मचा हड़कंप
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने माननीय सभापति एवं समिति को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने कहा कि माननीय सभापति एवं समिति द्वारा कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर विचार-विमर्श हुआ। इससे जनपद के अधिकारियों का ज्ञानवर्धन हुआ। बैठक में उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण आशीष कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, समिति अधिकारी उप सचिव पी.एन.द्विवेदी, समीक्षा अधिकारी मनोज कुमार निम, वृत्त लेखक आशीष कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। SAHARANPUR NEWS