Published By Anil Katariya
Reena Gupta Becomes Members Railway Ministry : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) परिवार से ताल्लुक रखने वाली सहारनपुर के शारदा नगर निवासी श्रीमति रीना गुप्ता को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने विशेष कोटे से उत्तर रेलवे की जोनल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) का सदस्य बनाया है। रेलवे ने रीना गुप्ता को दो साल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है। उत्तर रेलवे, बड़ौदा हाउस, दिल्ली के उप महाप्रबंधक रोमेन रावत के पत्र में इस नियुक्ति का आदेश जारी हुआ है। उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति उच्च स्तर की एक ऐसी समिति है जो रेल यात्रियों की आवश्यकताओं के मद्देनज़र सेवाओं में सुधार के लिए रेल मंत्रालय को परामर्श देती है। श्रीमति रीना गुप्ता समाज सेवा के क्षेत्र के लिए काफी वर्षों से उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती के रुख पर सबकी नज़र, यूपी की 80 सीटों को गुणा भाग में जुटे दल ये भी देखिये…
ये भी देखिये… उत्तरप्रदेश के बटवारे पर बगले झांकने लगे UP सरकार में कौशल विकास मंत्री
सहारनपुर में राष्ट्र सेविका समिति और सेवा भारती सहित कई स्वयंसेवी संगठनों से जुड़ी हुई रीना गुप्ता रेलवे में सुधारात्मक बदलावों के लिए भी लगातार कार्य कर रही हैं। नियुक्ति संबंधी आदेश जारी होने के बाद रीना गुप्ता ने केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का विशेष तौर पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अपने अनुभवों के आधार पर वह इस दायित्व का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए क्षेत्रीय विकास और रेलवे से जुड़ी हर जनसमस्या व सुझावों को उचित स्तर पर अपने माध्यम से रखेंगी। उत्तर रेलवे जोन भारतीय रेलवे का महत्वपूर्ण क्षेत्र है और सहारनपुर इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि रेलवे संबंधित जनसमस्याओं का समयबद्ध तरीके से समाधान हो। Reena Gupta Becomes Members Railway Ministry
इस नियुक्ति पर रेलवे विभाग कर्मचारियों के साथ ही राजनीतिक और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने श्रीमति रीना गुप्ता को बधाई दी है। रेलवे के पूर्व जीएम प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व डीसीएम हरिराम आर्या, पूर्व रेलवे विजिलेंस अधिकारी वी के पांडे, रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न, एनआरयूसीसी सदस्य श्रीकृष्ण गौतम, जेडआरयूसीसी सदस्य देबू लाल शाह, डीआरयूसीसी सदस्य मीनू जैन और राष्ट्र सेविका समिति की सरिता भाटिया समेत सहारनपुर में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों से जुड़े लोगों ने रीना गुप्ता की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है। रीना गुप्ता ने कहा है कि वह शीघ्र ही जोनल रेलवे के अंतर्गत उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्टेशनों का दौरा प्रारंभ करेंगी और निरीक्षण में पाई गई कमियों से रेल प्रशासन को अवगत कराएंगी। Reena Gupta Becomes Members Railway Ministry
ये भी देखिये… संविधान पर बड़ी बात बोल गए कैराना से BJP सांसद PRADEEP CHAUDHARY NEWS14TODAY.COM