Rampur News : भगोड़ा घोषित की अभिनेत्री जयाप्रदा, 4 महीने 7 NBW होने पर कोर्ट में नहीं हुई पेश, बीपी-शुगर बढ़ने का बना रही बहाना
Published By Anil Katariya
Rampur News : MP-MLA विशेष अदालत से 4 महीने में 7 गैर जमानती वारंट मिलने पर कोर्ट में पेश ना होने पर अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा को कोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है। MP-MLA विशेष अदालत द्वारा अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा को भगोड़ा घोषित कर दिया था। जिसके बाद जयाप्रदा सोमवार को फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा MP-MLA कोर्ट में पेश होना पड़ा। हैरत की बात तो ये है कि अदालत में पेश हुई जयाप्रदा ने बीपी और शुगर लेवल बढ़ने का बहाना बनाया है। जो किसी के भी गले नहीं उतर रहा है।
ये भी देखिये ... धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी
आपको बता दें कि रामपुर की MP-MLA विशेष अदालत ने फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए उनको भगौड़ा घोषित कर दिया था। साथ ही पुलिस अधीक्षक रामपुर को आदेश दिए कि डिप्टी एसपी के नेतृत्व में टीम बनाकर जयाप्रदा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाए। जयप्रदा के मामले में 6 मार्च यानि बुधवार को कोर्ट में सुनवाई होनी है।
कोर्ट के सख्त रवैये को देखते हुए जयाप्रदा अपने अधिवक्ताओं के साथ गुपचुप तरीके से अदालत मेंपेश हो गई। जहां कोर्ट ने जयाप्रदा को न्यायिक हिरासत में ले लिया और सुनवाई होने तक जयाप्रदा को कटघरे में खड़ा होना पड़ा। हालांकि कोर्ट ने जयाप्रदा द्वारा दी गई अस्वस्थ होने की दलील स्वीकार कर ली और उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है। Rampur News
ये भी पढ़िए … रालोद का NDA में शामिल होने के बाद कौन होगा पश्चिम का जाट चेहरा ?
गौरतलब है कि सन 2019 के लोकसभा चुनाव में अभिनेत्री जयाप्रदा रामपुर से भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ी थी। चुनाव प्रचार के दौरान जयप्रदा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उलंघन के दो मामले दर्ज किए गए थे। जिनकी सुनवाई रामपुर की MP-MLA विशेष अदालत में विचाराधीन थी। MP-MLA विशेष अदालत से उनको बार-बार शमन जारी किये गए थे। लेकिन जयप्रदा ने कोर्ट द्वारा भेजे गए शमन को नजरंअदाज करती रही। Rampur News
जिसके चलते अदालत ने जयप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंटजारी कर दिए। हैरत की बात तो ये है कि 4 महीने लगातार 7 गैर जमानती वारंट मिलने के बाद भी अभिनेत्री जयप्रदा अदालत में पेश नहीं हुई। कोर्ट के ादेशो की अनदेखी करने पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनको भगौड़ा घोषित कर दिया। Rampur News
ये भी देखिये …
ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात
कोर्ट पेश होने के बाद फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि “मैं यह कहना चाहती हूं कि कोर्ट ने मुझे राहत दी है। मैं सांसद रही, दो बार इस सरजमीं रामपुर में आप सभी ने मुझे एक सांसद बनने की हैसियत दी। जनता ने मुझे बेहद प्यार दिया और अपनी पलकों पर बिठाकर दो बार सांसद बना दिया। मामला अदालत में है। हमें ज्यादा उस बारे में कुछ नहीं कहना है। बात यह भी है मैं राजनीति से हटके उनके दिलों में हूं और जनता मेरे साथ है।” Rampur News
ये भी पढ़िए … लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर छिड़ी जंग, विपक्षी दल बैल्ट पेपर से चुनाव कराने की कर रहे मांग
कोर्ट में हाजिर होने के सवाल पर जयाप्रदा ने कहा कि “मेरा बीपी-शुगर लेवल बहुत हाई था, पीठ में दर्द चल रहा था। मेरी किडनी को भी इफेक्ट होने के चांस थे, इसलिए मैं हर डॉक्टर के पास घूमते-घूमते थक गई। आज भी मैं ऐसे हालात में आई हूं। मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैंने हमेशा कोर्ट का सम्मान किया है। मैं एक इंसान हूं, मैं कभी लॉ से भागी नहीं हूं, मैं हमेशा आपके साथ ही रहूंगी, आने वाले दिनों में भी मैं आती रहूंगी।” Rampur News