Ram Temple Inauguration News : राम मंदिर उद्द्घाटन से पीएम मोदी को दूर रहने की अपील, जमीयत अध्यक्ष ने जारी किया तीखा ब्यान
Published By Roshan Lal Saini
Ram Temple Inauguration News : एक ओर जहां अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के उद्धघाटन की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं वहीं राम मंदिर उद्द्घाटन को लेकर जमीयत उलमा-ए-हिंद अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने न सिर्फ तीखी आलोचना की है बल्कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को श्री राम मंदिर के उद्घाटन से किनारा करने की नसीयत दी है।
उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री मोदी अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्द्घाटन में शिरकत न करें। धार्मिक अनुष्ठान राजनितिक हस्तक्षेप से मुक्त होने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों में केवल धार्मिक लोगों को ही शामिल होना चाहिए। इसके आलावा जमीयत अध्यक्ष ने इस्लामिक संगठनों से जुड़े मौलानाओं एवं पदाधिकारियों को राम मंदिर को लेकर किसी भी तरह की बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि गैर जिम्मेदाराना ब्यान आपसी भाईचारे में दरार पैदा करता है। Ram Temple Inauguration News
ये भी देखिये … राकेश टिकैत ने दी एक बड़े आंदोलन कि चेतावनी I क्या होगा अगला कदम?
आपको बता दें कि अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य अतिंम दौर में चल रहा है। राम मंदिर के उद्द्घाटन को लेकर समूचे भारत की नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि देश भर से लाखों की संख्या में राम भगत उद्द्घाटन समारोह में पहुँचने वाले हैं। राम मंदिर का उद्द्घाटन देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से किया जाना है। इसी बीच जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी का तीखा ब्यान सामने आया है। जमीयत की ओर से जारी ब्यान में कहा गया है कि राम मंदिर के उद्द्घाटन समारोह में पीएम मोदी को नहीं जाना चाहिए। राजनितिक हस्तियों को धार्मिक अनुष्ठानो में शिरकत नहीं करनी चाहिए हैं। धार्मिक कार्यक्रमों में केवल धार्मिक लोगों को ही बुलाया जाना चाहिए। Ram Temple Inauguration News
ये भी देखिये …
गर्भ में पल रहे 26 सप्ताह के शिशु को दुनिया में आने की मिली अनुमति, SC ने महिला की याचिका की ख़ारिज
मौलाना मदनी ने शुक्रवार की देर शाम ब्यान जारी करते हुए कहा कि “हमने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने जो निर्णय किया था, हम उसको सही नहीं मानते हैं। जमीयत उलमा-ए-हिंद ने कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी कि यह फैसला गलत माहौल में गलत सिद्धांतों और आधारों पर दिया गया है। जो कानूनी और ऐतिहासिक तथ्यों के भी विरुद्ध है।” मौलाना मदनी ने कहा कि “ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी भी पूजा स्थल के उद्घाटन के लिए बिल्कुल नहीं जाना चाहिए। बल्कि उचित यह है कि धार्मिक अनुष्ठान राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त हों और धार्मिक लोगों द्वारा ही किए जाने चाहिए।” Ram Temple Inauguration News
मौलाना महमूद मदनी ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए नशियत दी है कि कोई भी पदाधिकारी जमीयत के रुख के खिलाफ किसी भी गैर जिम्मेदाराना बयान ना दें। इससे दोनों धर्मो के बीच आपसी खींचतान बढ़ने की संभावना रहती है। मौलाना मदनी ने जारी ब्यान में एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए कहा कि एक अंग्रेजी अखबार में जमीयत के किसी स्थानीय पदाधिकारी के हवाले से प्रधानमंत्री मोदी से मस्जिद के उद्घाटन में शामिल होने की अपील की गई है। अखबार ने प्रकाशित यह खबर और उक्त पदाधिकारी का ब्यान जमीयत के रुख के खिलाफ है। लिहाज़ा कोई भी पदाधिकारी इस प्रकार की बयानबाजी से गुरेज करें और आपसी खींचतान से बचें। Ram Temple Inauguration News
फलस्तीन की जनता के साथ आया जमीयत-उलमा-ए-हिन्द, मौलाना अरसद मदनी ने किया बड़ा ऐलान