Ram Mandir PM Modi News : 11 दिन के अनुष्ठान कर रहे PM मोदी, बोले- अपनी भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल
Published By Anil Katariya
Ram Mandir PM Modi News : 11 दिन के अनुष्ठान कर रहे PM मोदी, बोले- अपनी भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल
अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां सनातन प्रेमियों में खासा उत्साह देखा रहा है वहीं पूरा देश श्रीराम की भजन और नारों से गूंज रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी ने न सिर्फ 11 दिन का अनुष्ठान शुरू किया है बल्कि उनका बयान भी आया है। पीएम ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब केवल 11 दिन ही बचे हैं और मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। पीएम ने कहा कि मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आएंगे लाल कृष्ण आडवाणी, भव्य धाम के बनेंगे साक्षी
आपको बता दें कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान कर रहे हैं। यह अनुष्ठान एक तपस्वी की तरह किया जाएगा। पीएम मोदी ने एक ऑडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि इस समय अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, मैंने अपनी तरफ से यह एक प्रयास किया है। Ram Mandir PM Modi News
ये भी देखिये…
ये भी देखिये… RAJEEV GUMBAR || स्वामी प्रसाद मौर्य पर बड़ी बात बोल गए भाजपा नेता
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी का यह बयान सामने आया है। पीएम ने कहा कि “राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब केवल 11 दिन ही बचे हैं और मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा।” पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा कि “प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं और मैं सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।” Ram Mandir PM Modi News
अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने परखीं समारोह की तैयारियां, बोले 22 से पहले अयोध्या में निवासरत बाहरी लोगों का हो सत्यापन
प्रधान मंत्री मोदी ने आगे कहा कि इस समय मेरे लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है। पीएम ने आगे कहा कि “राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होना मेरे लिए भावुक करने वाला समय है। पीएम ने इसी के साथ कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि ईश्वर के यज्ञ के लिए स्वयं में भी दैवीय चेतना जगानी होती है। इसके लिए व्रत और कठोर नियम बताए गए हैं और मैं नासिक के पंचवटी से अनुष्ठान करने जा रहा हूं।” Ram Mandir PM Modi News
ये भी देखिये… LAZ KRISHAN GANDHI II राम मंदिर के लिए लाठियां खाने वाले ने सुनाया अपना दर्द
शास्त्रों की मानें तो देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एक विशद एवं वृहद प्रक्रिया है। इसे शुरू करने से पहले कुछ विस्तृत नियम बताए गए हैं जिनका प्राण प्रतिष्ठा से पहले पालन करना होता है। एक रामभक्त के रूप में यह काम प्रधानमंत्री राममंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के प्रति एक आध्यात्मिक साधना के भाव को समर्पित करने के लिए कर रहे है। यह शुभ काम शास्त्रों में दिए निर्देश के अनुसार माननीय प्रधानमंत्री जी सभी यम-नियम का पालन करते हुए शुरू करेंगे। Ram Mandir PM Modi News
अयोध्या में होटल कमरे का किराया हुआ एक लाख, देश विदेश से हुई बुकिंग शुरू