दिल्ली : कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का अनाम नहीं ले रही हैं। ED यानि प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से एक फिर पूछताछ करने की तैयारी शुरू कर दी है। नए सबूतों और जानकारी के आधार पर अगस्त महीने के अंत में ED अधिकारी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुला सकते हैं। हालांकि ED ने जून 2022 में राहुल गांधी से 50 घंटे से तक पूछताछ की थी। मामला उस वक्त ओर ज्यादा गर्म हो गया जब हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X अकाउंट पर लिखा था कि लोकसभा में मेरे एक भाषण के बाद ED मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी में हैं।
नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हाथ नए सबूत और नई जानकारी लगी है। जिनके आधार पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर एक फिर ED का शिकंजा कसा जा सकता है। कयास लगाए जा रहे है कि इस महीने के अंत तक राहुल गांधी से पूछताछ की सकती है। अभी हाल ही में राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर यह संकेत दिया था कि उनके खिलाफ छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। Rahul Gandhi ED inquiry
ये भी पढ़िए ... AAP नेता आतिशी के “खुलासे” ने आग में घी का किया काम, ED और AAP होंगे आमने सामने
आपको बता दें कि ED ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ की थी। उस वक्त ED अधिकारीयों ने उनके यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (Young Indian Pvt Ltd) में भूमिका के बारे में सवाल पूछे थे। गांधी परिवार इस कंपनी के प्रमुख शेयर होल्डर बताया जा रहा हैं। जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस से जुड़े AJL (Associated Journals Ltd) की संपत्तियों को धोखाधड़ी के जरिए यंग इंडियन के लाभार्थियों या यूँ कहे कि गांधी परिवार के कब्जे में दिया था। गौरतलब है कि पिछले साल ED ने दिल्ली में हेराल्ड हाउस समेत देशभर में करीब 751.90 करोड़ रुपए की संपत्तियों को अटैच किया था। इसके अलावा मुंबई और लखनऊ में भी बड़ी संपत्तियों को सील किया गया था। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष पवन बंसल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी पूछताछ हो चुकी है। Rahul Gandhi ED inquiry
ये भी पढ़िए ... अधिकारियों के खिलाफ हुए मुकदमों को रद्द कराने हाईकोर्ट पहुंची ईडी, हेमंत सोरेन ने कराया था मुकदमा
जानकारी के अनुसार, पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ के दौरान नई जानकारी सामने आई है। यह जानकारी यंग इंडियन और AJL की फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, शेयरहोल्डिंग पैटर्न और प्रमोटर्स की भूमिका से संबंधित है। ED अब इन नए सबूतों के आधार पर राहुल गांधी से स्पष्टीकरण मांग सकती है। राहुल गांधी ने अपनी हाल की संसद में दिए गई ‘चक्रव्यूह भाषण’ के बाद X पर पोस्ट करते हुए संकेत दिया था कि ED उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। Rahul Gandhi ED inquiry
ये भी पढ़िए .... सीएम केजरीवाल के सचिव समेत दस करीबियों के यहां ईडी की छापेमारी, AAP की बढ़ने लगी मुश्किलें