Police Raid On Brijbhushan Houses : योन शोषण मामले में बृजभूषण शरण के ठिकानों पर दबिश, परिजनों नौकरों और सुरक्षाकर्मियों से की गई पूछताछ
Published By Roshan Lal Saini
Police Raid On Brijbhushan Houses दिल्ली/लखनऊ : एक ओर जहां पहलवानों के साथ हुए योन शोषणके मामले में खाप पंचायतों ने पीड़ित पहलवानों के साथ आने की घोषणा कर दी है वहीँ निवर्तमान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्री की पहलवानों से हुई मुलाकात के बाद आरोपी सांसद एवं WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण के विरुद्ध एक्शन शुरु हो गया है। दिल्ली पुलिस की SIT टीम ने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के लखनऊ और गोंडा स्थित आवासों पर एक साथ दबिश दी है। जहां SIT टीम ने मौके पर मिले कईं लोगों से पूछताछ कर ब्यान दर्ज किये हैं। जबकि दबिश के दौरान बृजभूषण शरण मौके पर नहीं मिले। यही वजह है कि पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाई के बाद पीड़ित महिला पहलवानों को इन्साफ की उम्मीद जगी है।
आपको बता दें कि ओलंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता साक्षी मलिक समेत कई कुश्ती खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर न सिर्फ यौन शोषण के आरोप लगाए थे बल्कि उनके खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुए जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे। मामला इतना बढ़ गया कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को समझाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं आरोपों की जांच पूरी होने तक ब्रजभूषण शरण सिंह को पद से हटने को कहा। बावजूद इसके खिलाड़ियों का प्रदर्शन जारी रहा। Police Raid On Brijbhushan Houses
करीब डेढ़ महीने तक चले धरना प्रदर्शन के बाद भी पीड़ित महिला पहलवानों को इन्साफ नहीं मिला तो खाप महापंचायतें कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में आने का एलान कर दिया। पिछले डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर कर रहे पहलवानों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 3 जून की रात में मुलाकात की है। माना जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री ने खाप पंचायतों की ओर से केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम के बाद यह मुलाक़ात की है। अमित शाह की मुलाकात के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने सोनीपत के गांव मुंडलाना में हुई सर्व समाज की महापंचायत से बड़ा फैसला नही लेने की अपील की है। Police Raid On Brijbhushan Houses
जानकारी के मुताबिक़ योन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर संवाददाता सम्मेलन करने जा रहे थे लेकिन किन्ही कारणों से रद्द कर दिया। भारतीय ओलंपिक संघ ( WFI ) पदाधिकारियों ने पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति गठित कर निष्पक्ष जाँच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। सूत्रों की मानें तो 3 जून को गृहमंत्री अमित शाह की पहलवानों से हुई मुलाक़ात के बाद रविवार को दिल्ली पुलिस की SIT टीम ने बीजेपी सांसद बृजभूषण के दो आवासों पर दबिश दी है।
इस दौरान SIT की टीम ने उनके परिजनों के अलावा नौकरों, सहयोगी और सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। जानकारी के अनुसार SIT टीम ने गोंडा स्तिथ आवास पर मिले कुछ लोगों के नाम-पते, मोबाइल नंबर और पहचान पत्र भी साक्ष्य के तौर पर लेकर गई है। हालाँकि इस दौरान सांसद बृजभूषण ने किसी तरह की पुछताछ से इंकार किया है। Police Raid On Brijbhushan Houses
इस बाबत बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने हमसे किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की। पुलिस दिल्ली में उनसे 2 बार पहले ही 5-6 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। रविवार को दिल्ली पुलिस ने मेरे आवासों पर काम कर रहे ड्राइवर-नौकरों के बयान लिये हैं। दिल्ली पुलिस अब तक बृजभूषण शरण के खिलाफ लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के मामले में 137 लोगों के बयान ले चुकी है। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग कुश्ती पहलवान अपने बयान से पलट गयी है। जिसके चलते बृजभूषण शरण पॉक्सो एक्ट के तहत होने वाली कार्यवाई से बचने की उम्मीद बढ़ गई है। Police Raid On Brijbhushan Houses
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...