सहारनपुर : नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने आज नुमाइश कैंप में सरकारी जमीन पर पचास साल से अधिक समय से किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा जामा मस्जिद के सामने सब्जी मंडी पुल से भी अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम की इस कार्यवाई के बाद अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
एक व्यक्ति और उसकी मां ने पचास साल से अधिक समय से भारत माता चौक से राधा विहार जाने वाली सड़क पर दीवार बनाकर अतिक्रमण कर रखा था। नगर निगम ने उक्त अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार अनुरोध किया और चेतावनी दी लेकिन अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। नगर आयुक्त के निर्देश पर आज नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने उक्त अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।
इसके अलावा व्यापार बंधु ने जिलाधिकारी की बैठक में जामा मस्जिद के सामने सब्जी मंडी पुल पर अस्थाई अतिक्रमण का सवाल उठाया था। जिसके संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय से नगर निगम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन आदेशों के अनुपालन में आज सब्जी मंडी क्षेत्र से रेहड़ी-पटरी वालों आदि का अस्थाई अतिक्रमण भी हटाया गया।कार्रवाई के दौरान निगम के संपत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल प्रभारी गृह बहादुर गुरुंग सहित प्रवर्तन दल के सभी कार्मिक मौजूद रहे।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...