सहारनपुर : अपने ब्यानों के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाले कांग्रेस सासंद इमरान मसूद एक बार फिर सुर्खिओं में बने हुए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर खुद को न सिर्फ भगवान राम का वंशज बताया है बल्कि राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल करने की मांग की है। इमरान मसूद ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड अधिनियम पेश किये जाने के बाद संसद में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “मैं भी रामजी का वंशज हूं, मुझे भी राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल करें”। इमरान मसूद ने कहा है कि जिस तरह से मोदी के तोहफे में वक्फ बोर्ड बिल दिया गया है, वह उचित नहीं है।

आपको बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किये जाने के बाद चर्चा चल रही थी। जहां सत्ता पक्ष के सांसद वक्फ बोर्ड अधिनियम का समर्थन कर रहे थे वहीं विपक्षी दलों के सांसद बिल का विरोध कर रहे थे। इस दौरान सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी लोकसभा में अपने विचार रखे और जमकर भाजपा पर निशाना साधा। इमरान मसूद ने कहा कि जिस तरह से मोदी के तोहफे में वक्फ बोर्ड बिल दिया गया है, वह उचित नहीं है। हमें शिक्षा और रोजगार तोहफे में दें, सीने पर चलाई जा रही गोलियां बंद करें।
सांसद इमरान मसूद ने कहा कि सरकार की नजर मुसलमानों की वक्फ जमीन पर है। हालात ऐसे हैं कि वक्फ बिल का मसौदा बनाने वालों को भी इसकी जानकारी नहीं है। पहले वक्फ की जमीनों पर गैर जमानती कब्जा होता था। अब इसे जमानती धाराओं में लाया गया है। सरकार इस तरह से वक्फ की जमीन पर कब्जे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। मुसलमान वक्फ को जानते और समझते हैं। उन्होंने वक्फ के मसलों को सुलझाने वाली कमेटी पर भी सवाल उठाए।
इमरान मसूद ने सवाल किया कि कमेटी के 11 सदस्य गैर मुस्लिम होंगे, क्या गैर मुस्लिमों को किसी दूसरे धर्म के ट्रस्ट में रखा जाता है। अगर ऐसा है तो “मैं भी रामजी का वंशज हूं, मुझे भी राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल करें। लेकिन सरकार और ट्रस्ट के लोग ऐसा नहीं कर सकते। कई बड़े धार्मिक संस्थानों में वहां के स्थानीय जिलाधिकारी को ट्रस्ट का चेयरमैन बनाया जाता है। जिलाधिकारी की अनुपस्तिथि में उससे निम्न या उच्चाधिकारी को ट्रस्ट की मुख्य जिम्मेदारी दी जाती है। लेकिन किसी मुसलमान को हिन्दुओं के ट्रस्ट में सदस्य के तौर पर नहीं रखा जाता।
ऐसे में मुसलमानों को कैसे इंसाफ मिलेगा। इमरान मसूद ने आगे कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक समानता की बात कही थी। देश में राजनीतिक लोकतंत्र के साथ-साथ सामाजिक लोकतंत्र भी जरूरी है। यूपी में वक्फ की जमीनों पर सरकारी कब्जे का मुद्दा भी उठाया गया। सांसद ने कहा कि यूपी में 78 फीसदी वक्फ की जमीनों को सरकारी जमीन घोषित कर दिया गया। इसी तरह कर्नाटक में भी कई जमीनों पर सरकार ने कब्जा कर लिया। MP Imran Masood
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...