Modi Will Take Big And Shocking Decisions : मोदी सरकार लेगी बड़े और चौंकाने वाले फैसले, मोदी – शाह की जोड़ी ने तैयार की रणनीति

Modi Government Will Take Big And Shocking Decisions

Modi Will Take Big And Shocking Decisions : मोदी सरकार लेगी बड़े और चौंकाने वाले फैसले, मोदी – शाह की जोड़ी ने तैयार की रणनीति

Published By Roshan Lal Saini

Modi Will Take Big And Shocking Decisions : इन दिनों देश का राजनीतिक माहौल गर्माया हुआ है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां भी जोरों पर हैं। राजनीतिक हलकों में मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के प्रचार पर जोर को इसी के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। पक्ष-विपक्ष का एक ही सपना है कि किसी तरह से 2024 में केंद्र की सत्ता हाथ लगे। पिछली दो बार में केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार की मजबूती लगातार बढ़ती जा रही है, वही उसके खिलाफ देश में महंगाई, बेरोजगारी और सरकार के विरोधियों की खिलाफत करने वालों पर कार्यवाई के चलते एक माहौल खड़ा हो रहा है। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बन रहे इसी माहौल का फायदा विपक्षी दल अपने गठबंधन इंडिया की एकता के दम पर मिलकर उठाना चाहते हैं और वहीं केंद्र की मोदी सरकार अपने खिलाफ बने इस माहौल के अलावा विपक्ष के सत्ता पाने के अरमानों पर पानी फेर देना चाहती है। और इसी सोच के चलते केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष के सबसे मजबूत हिस्से पर हर तरह से चोट करना चाहती है। यही वजह है कि केंद्र की मोदी सरकार सबसे ज्यादा उन्हीं नेताओं पर हमलावर है, जो या तो अपने राज्य में बहुत ताकतवर हैं या फिर बहुत तेजी से जिनकी राजनीतिक ताकत में इजाफा हो रहा है। ऐसे नेताओं पर ईडी, सीबीआई उनके काले कारनामों की फाइलों के जरिए या फिर भ्रष्टाचार के आरोपों के जरिए कार्यवाई करने में जुटी हैं।

Modi Government Will Take Big And Shocking Decisions

आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार के पिछले करीब सवा नौ सालों से ऊपर के कार्यकाल में देश भर के विपक्षी और विरोधी नेताओं, पूंजीपतियों के यहां ईडी ने तकरीबन 3 लाख जगहों पर छापेमारी की। आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दावा किया था कि केंद्र की मोदी सरकार के पिछले 9 साल के कार्यकाल में ईडी ने 3 लाख छापे मारे, जिनमें महज 0.5 फीसदी मामलों में ही उसे कुछ हासिल हो सका। राजनीतिक और छापेमारी के मामलों के जानकार कहते हैं कि सीबीआई का भी तकरीबन यही हाल है। वास्तव में ये दोनों संस्थाएं भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के लिए हैं, लेकिन अब इनका काम भ्रष्टाचार रोकने की जगह सरकार विरोधी ताकतों, बल्कि सरकार का सत्ता रथ रोकने वाली ताकतों को डरा-धमकाकर या तो भारतीय जनता पार्टी के साथ लाना है या उन्हें कमजोर करना है। Modi Will Take Big And Shocking Decisions

ये भी पढ़िए … ‘शुभ दीवाली-स्वच्छ दीवाली’ के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान, हस्ताक्षर वॉल पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत

बहरहाल, जानकार बता रहे हैं कि ये दोनों संस्थाएं अब और तेजी से काम करेंगी, खास तौर पर ईडी की जांच और गिरफ्तारी कार्यवाई 10 सितंबर के बाद से 15 सितंबर के बीच बहुत तेज होने वाली है। हालांकि मेरा ऐसा मानना है कि अभी 10 सितंबर तक देश में किसी विपक्षी या विरोधी नेता के खिलाफ कार्रवाही नहीं होगी, बल्कि कोई ऐसी कार्यवाई भी नहीं होगी, जिससे केंद्र की मोदी सरकार पर तानाशाही का या फिर किसी बदले की भावना से कार्यवाई का कोई आरोप लगे और दुनिया भर के नेताओं की नजर में प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की छवि साफ हो। क्योंकि दिल्ली में होने जा रहे जी-20 समिट में दुनिया के कई दर्जन देशों के पचासों नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अभी जी-20 की तैयारी में हैं और वो किसी भी हाल में जब तक जी-20 समिट चलेगा यानि कम से कम 10 सितंबर तक विपक्षी दलों, विरोधियों और खास तौर पर जनता के विरोध की कोई भी गतिविधि नहीं चाहेगी। इसके बाद यानि 11 सितंबर से ईडी और सीबीआई अपनी छापामार कार्यवाई को धुआंधार तरीके से अंजाम दे सकती हैं। Modi Will Take Big And Shocking Decisions

ये भी देखिये …

बहरहाल मेरा मानना है कि संजय कुमार मिश्रा, जिन्हें 15 सितंबर को अपना पद छोड़ना पड़ेगा। यहां मैं छोड़ना पड़ेगा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को रिटायर्मेंट के बाद अक्टूबर 2018 में तीन महीने के लिए प्रवर्तन निदेशालय के अंतरिम निदेशक के रूप में केंद्र की मोदी सरकार ने नियुक्त किया था। फिर उनका कार्यकाल बढ़ाकर उन्हें ईडी का निदेशक यानि प्रमुख बना दिया और धीरे-धीरे उनका तीन बार कार्यकाल बढ़ाया। मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा और देश की सर्वोच्च अदालत ने केंद्र की मोदी सरकार को इस मामले में तगड़ी लताड़ लगाते हुए 31 जुलाई तक ईडी प्रमुख संजय कुमार मिश्रा को ईडी की सेवाओं से मुक्त करने का आदेश दिया, लेकिन सरकार बच्चों की तरह कोर्ट से अपील करने लगी कि उसे तो ईडी प्रमुख चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार की ये मांग नहीं मानी और आखिरकार अब ईडी प्रमुख यानि संजय कुमार मिश्रा को 15 सितंबर तक ही अपनी सेवाएं देने का मौका है। आरोप लगते रहे हैं कि संजय कुमार मिश्रा प्रधानमंत्री मोदी के बहुत खास अधिकारियों में से एक हैं और उन्होंने अपने ईडी प्रमुख के तकरीबन इन पांच सालों के कार्यकाल में केंद्र की मोदी सरकार के मन मुताबिक काम किया है। Modi Will Take Big And Shocking Decisions

Modi Government Will Take Big And Shocking Decisions

जाहिर है कि अब अपने ईडी प्रमुख के कार्यकाल के इन आखिरी दिनों में संजय कुमार मिश्रा सरकार के प्रति अपनी पूरी वफादारी दिखाकर ईडी प्रमुख के पद से विदा होना चाहेंगे। वैसे भी अक्सर देखा जाता है कि सरकार के वफादार अधिकारी अपने कार्यकाल के आखिरी दिनों में और ज्यादा सक्रिय होकर सरकार के हित में काम करते हैं, ताकि उन्हें उनकी वफादारी का बेहतर से बेहतर इनाम मिल सके। हालाकि मेरा मानना है कि ईडी प्रमुख संजय कुमार मिश्रा जी-20 समिट के बाद 11 सितंबर से 15 सितंबर तक कुछ बड़ी कार्यवाइयां करने जा रहे हैं, और इन कार्यवाइयों में कुछ विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी भी हो सकती है। कई बड़े नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज हो सकते हैं। Modi Will Take Big And Shocking Decisions

ये भी पढ़िए … यूपी में प्रदूषण नही बल्कि किसानों की आय का स्रोत बनेगी पराली, कैसे रुकेगा दिल्ली का प्रदूषण ?

जानकार तो यहां तक कह रहे हैं कि जिन नेताओं को गिरफ्तार किया जा सकता है, उनमें दो तो मुख्यमंत्री हैं। जानकारों का दावा कहां तक सही साबित होगा, यह तो नहीं पता, लेकिन जिन दो मुख्यमंत्रियों की तरफ जानकार इशारा कर रहे हैं, उनके खिलाफ लंबे समय से ईडी की कार्यवाई चल रही है और इन दो नेताओं की वजह से उनके राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की दाल गलती नहीं दिख रही है।  केंद्र की मोदी सरकार एक तरफ छोटे-बड़े विपक्ष नेताओं को कमजोर और सीधा करने की कोशिश में लगी है, तो दूसरी तरफ विपक्षी दलों का गठबंधन इंडिया केंद्र की मोदी सरकार के लिए सिरदर्द बना हुआ है। महाराष्ट्र के मुंबई में इस इंडिया नाम के गठबंधन की दो दिवसीय बैठक चल रही है, जिसमें चुनावी रणनीति से लेकर सीटों के बंटवारे तक पर चर्चा भी हो रही है। मुंबई की इस खास बैठक में 28 पार्टियों के 62 नेता शामिल हैं। कहा जा रहा है कि विपक्षी दलों के इंडिया नाम के इस गठबंधन में इस दौरान कुछ और दल शामिल होने वाले हैं। Modi Will Take Big And Shocking Decisions

ये भी देखिये …

विपक्षी दलों की एक मंच पर एक बैनर तले यह बैठक ऐसे दौर में होने जा रही है, जब महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने वहां की शिवसेना में दोफाड़ करके महा अघाड़ी सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाने के बाद राकांपा को भी तोड़ दिया और पार्टी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार को भी तोड़कर उप मुख्यमंत्री बना दिया। हालांकि इतने पर भी विपक्षी गठबंधन इंडिया की चुनावी तैयारी से भारतीय जनता पार्टी सकते में है, जिसकी वजह से केंद्र की मोदी सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर पर सीधे 2 सौ रुपए कम कर दिए, और अब सुनने में आ रहा है कि सरकार पेट्रोल और डीजल के भाव भी कम करने को मजबूर होगी। Modi Will Take Big And Shocking Decisions

ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

हालांकि पिछले 9 सालों में बढ़ी महंगाई के मुकाबले ये राहत कुछ नहीं है और इस राहत को लोग महज चुनावी राहत मानकर चल रहे हैं। इसलिए इतना सब करते हुए भी अमृतकाल में जी रही केंद्र की मोदी सरकार विपक्षी एकता और जनता के विरोध से चैन से नहीं बैठ पा रही है और पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों और उसके बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में बहुमत से जीतने के लिए युद्ध स्तर पर हर संभव कोशिश कर रही है। कुछ जानकार तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि चुनाव जीतने के लिए केंद्र की मोदी सरकार समय से पहले लोकसभा चुनाव करा सकती है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी, खास तौर पर प्रधानमंत्री मोदी किसी भी हाल में सत्ता से बाहर नहीं होना चाहते। आपको 15 अगस्त का प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले का भाषण जरूर याद होगा, जिसमें वो कह रहे हैं कि वो तिरंगा फहराने अगले साल फिर लाल किले पर आएंगे। जानकारों का कहना है कि जब मोदी मैजिक बहुत हद तक खत्म हो चुका है, तब भी प्रधानमंत्री मोदी का ये कॉन्फिडेंस लेबल कैसे बरकरार है, यह सवाल बहुत गहरे से सोचने की आज जरूरत है। Modi Will Take Big And Shocking Decisions

(लेखक 'वरिष्ठ पत्रकार' एवं राजनीतिक विश्लेषक हैं)

WWW.NEWS14TODAY.COM
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts