Minister Admitted Patient Outside Emergency : सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर तड़पता मिला मरीज, भर्ती कराकर राज्य मंत्री ने लगाई फटकार
Published By Roshan Lal Saini
Minister Admitted Patient Outside Emergency सहारनपुर : एक ओर जहां सीएम योगी सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावे कर रहे हैं वहीं सरकारी अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों और स्टाफ की मनमानी के चलते न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं बल्कि सीएम योगी के दावों को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। ताज़ा मामला पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के जिला अस्पताल में उस वक्त देखने को मिला जब योगी सरकार के राज्यमंत्री जिला अस्पताल में आकस्मिक निरिक्षण करने पहुंचे। डॉक्टरों की मनमानी के चलते इमरजेंसी के बाहर एक मरीज इलाज के लिए तड़पता हुआ मिला।
जहां मंत्री जसवंत सैनी को देखते ही तड़प रहे मरीज ने मंत्री जी से इलाज कराने की गुहार लगाईं वहीं राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने डॉक्टरों को मौके पर बुलाकर न सिर्फ जमकर फटकार लगाईं बल्कि घायल युवक को इमरजेंसी में भर्ती कराया है। हैरत की बात तो ये है कि इतना सब देखने के बाद भी मंत्री जी सरकारी डॉक्टरों एवं अस्पताल की तारीफ़ कर रहे हैं। Minister Admitted Patient Outside Emergency
आपको बता दें कि इन दिनों देश भर में भाजपा नेताओं द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर “आयुष्मान भव:” पखवाड़ा चलाया हुआ है। इस अवसर पर भाजपा नेता और मंत्री सरकारी योजनाओं को लेकर जनता के बीच पहुँच रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को योग सरकार में औधोगिक विकास विकास के राज्य मंत्री जसवंत सैनी जिला अस्पताल के आकस्मिक निरिक्षण करने पहुंचे। जैसे ही मंत्री जी इमरजेंसी पर पहुंचे तो वहां एक पेड़ के निचे चबूतरे पर पड़ा घायल मरीज चिल्लाने लगा। मरीज को चिल्लाते देख मंत्री जसवंत सैनी उसके पास गए तो मरीज ने रोते बिलखते अपना दर्द सुनाया। दर्द से तेदेपा रहे युवक ने न सिर्फ जिला अस्पताल के डॉक्टरों की पोल खोल दी बल्कि इलाज कराने की गुहार लगाईं है। आनन फानन में मंत्री जसवंत सैनी ने डॉक्टरों को मौके पर बुलाया और जमकर खरीखोटी सुनाई। Minister Admitted Patient Outside Emergency
आप तस्वीरों में देख सकते है किस तरह चबूतरे पर पड़ा मरीज दर्द से कराह रहा है और मंत्री जी इलाज कराने के लिए बोल रहा है। मरीज बता रहा है कि अस्पताल के डॉक्टर उनका इलाज करना तो दूर उसको भर्ती करने से भी मना कर दिया है। जबकि उसके पैर में गंभीर चोट लगी हुई है। पैर में पट्टियां भी बंदी हुई है। बावजूद इसके डॉक्टरों ने मरीज को बाहर निकाल दिया है। जैसे ही अपने काफिले के साथ मंत्री वहां पहुंचे तो मरीज ने अपनी व्यथा सुनानी शुरू कर दी। मंत्री जी के पहुंचे ही डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और मंत्री जी कहने के बाद आनन फानन में घायल युवक को स्ट्रेचर पर लिटा कर इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। Minister Admitted Patient Outside Emergency
गौरतलब है कि पांच दिन पहले सहारनपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में लोक निर्माण विभाग मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के मौसा को इलाज नहीं मिला था जिससे उसकी मौत हो गई थी। इतना ही नहीं बुजुर्ग की मौत के बाद मंत्री के कहने पर भी स्ट्रेचर और एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं हो पाई थी। जिसके चलते मंत्री जी के मौसेरे भाई अपने पिता को गोद में लेकर जाना पड़ा। इसी तरह की तानाशाही और लापरवाही जिला अस्पताल में देखने को मिली। बावजूद इसके राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने जिला अस्पताल और डॉक्टरों की तारीफ़ की है। उनका कहना है कि अस्पताल में सब सही चल रहा है। किसी तरह की कोई खामी सामने नहीं आई है। Minister Admitted Patient Found Emergency
नोट:अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...