Make Saharanpur Udta Punjab failed : सहारनपुर को उड़ता पंजाब बनाने की साजिश नाकाम, 80 लाख की प्रतिबंधित दवाइयों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
Published By Roshan Lal Saini
Make Saharanpur Udta Punjab failed सहारनपुर : मेरठ एसटीएफ ने यूपी सहारनपुर को उड़ता पंजाब बनाने वालों के मंसूबो पर पानी फेर दिया है। एसटीएफ की टीम और नगर कोतवाली पुलिस ने सयुंक्त रूप से नशा सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयों की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए तस्करों के पास से करीब 80 लाख रूपये कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुई है। नशे ये सौदागर मुज़फ्फरनगर से प्रतिबंधित दवाइयां मंगवाकर न सिर्फ सहारनपुर में सप्लाई कर रहे थे बल्कि हरियाणा-पंजाब, उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश में भी भेजते थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़िए … खेलों के माध्यम से भी किया जाएगा मतदाताओं को जागरूक, मीडिया 11 एवं डीईओ 11 के बीच हुआ फ्रेंडशिप मैच
आपको बता दें कि पश्चमी उत्तर प्रदेश का जनपद सहारनपुर हरियाणा, हिमाचल प्रदश और उत्तराखण्ड तीन प्रदेशो की सीमाओं से सटा हुआ है। यही वजह है कि नशे के सौदागरों ने जनपद सहारनपुर को नशे के कारोबार का मुख्य केंद्र बनाया हुआ है। शहर से लेकर गांव देहात तक अवैध नशे का कारोबार फल फूल रहा है। नशे के सौदागर न सिर्फ दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी कर सहारनपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहे हैं बल्कि स्मैक, अफीम, डोडा, गांजा के साथ प्रतिबंधित नशीली दवाइयां सप्लाई कर रहे हैं। आलम यह है कि प्रतिबंधित दवाइयों के सौदागर हॉल सेल मार्केट में इन दवाइयों की खेप उतार रहे हैं। बावजूद इसके ड्रग्स विभाग कान में तेल डालकर कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। Conspiracy To Make Saharanpur Udta Punjab failed
ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड
पिछले कई दिनों से मेरठ एसटीएफ को सुचना मिली थी कि सहारनपुर में प्रतिबंधित दवाइयाँ की खेप उतारी गई है। जिसे नशे के सौदागार हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड और हिमाचल प्रदेश समेत जनपद सहारनपुर के कस्बों में सप्लाई करने की फिराक में हैं। एसटीएफ की टीम ने थाना नगर कोतवाली पुलिस के साथ सयुंक्त रूप से छापेमारी कर जुबली पार्क के पास से 80 लाख रुपए कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ दोतस्करों को गिरफ्तार किया है। Conspiracy To Make Saharanpur Udta Punjab failed
ये भी पढ़िए … तृणमूल नेता के घर ED की छापामारी के दौरान टीम पर हमला, मारपीट कर गाड़ियों के शीशे तोड़े, कई लोग जख्मी
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि पुलिस टीम ने रविवार की सुबह एहतेशाम पुत्र उस्मान निवासी रामपुर थाना गंगनहर रुड़की और शहनाज पुत्र सरताज निवासी घोघरेकी थाना कोतवाली देहात पकड़ा है। पकडे गए आरोपियों के पास से 105000 अल्प्रजोलम टैबलेट्स, 30000 ट्रामाडोल प्रोलंज्ड रिलीज टैबलेट्स 100 मिलीग्राम और 209000 ट्रामाडॉल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स 100 मिलीग्राम बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बरामद प्रतिबंधित दवाइयों की कीमत करीब 80 लाख रुपए है। Conspiracy To Make Saharanpur Udta Punjab failed
ये भी देखिए … सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह टैबलेट मुजफ्फरनगर से मंगवा कर सहारनपुर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सप्लाई करते हैं। शहनाज पूर्व में थाना जनकपुरी सहारनपुर से सलमान निवासी रामपुर मनिहारान के साथ नशीली दवाओं के व्यापार में जेल जा चुका है। एहतेशाम पूर्व में नशीली दवाओं के व्यापार में पंजाब के एक मुकदमे में परमिंद्र व वीरेंद्र सिंह मोगा लुधियाना के साथ जेल जा चुका है। Conspiracy To Make Saharanpur Udta Punjab failed