लखनऊ : उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुनहा के सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है जबकि शिक्षामित्र पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है, जिसकी संविदा समाप्त करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मामला कक्षा पांच की छात्रा से दूसरे समुदाय के युवक द्वारा छेड़छाड़ का है।
आपको बता दें कि कंपोजिट विद्यालय जमुनहा में कक्षा पांच की दलित छात्रा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जिसके साथ बीते गुरुवार को विद्यालय के पास बिरयानी की दुकान चलाने वाले अफजाल ने दुष्कर्म की नीयत से छेड़छाड़ की थी। इस मामले में विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका रफत जहां और शिक्षामित्र पवन कुमार वर्मा ने पुलिस को सूचना न देकर मामले को दबा दिया था।
शनिवार 8 फरवरी के अंक में दलित बालिका से दूसरे समुदाय के युवक ने की छेड़छाड़ अधिकारीयों के संज्ञान में आया था। मिडिया ने प्रधानाध्यापक और शिक्षा मित्र की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इसका संज्ञान लेते हुए बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने बीईओ इकौना फूलचंद मौर्य के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई थी।
छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में सहायक अध्यापिका को
निलंबित कर दिया गया है। वहीं, शिक्षामित्र पर बर्खास्तगी
की तलवार लटक रही है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की गई है।