Published By Roshan Lal Saini
Loksabha Election : 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा भले ना हुई हो लेकिन देश भर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जहां सभी राजनितिक पार्टियां अपने को मजबूत करने के लिए दूसरी पार्टियों के गठबंधन करने में जुटी हैं वहीं प्रत्याशियों के नामों की सूची भी तैयार की जा रही है। चुनाव से ठीक पहले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया है।
ये भी पढ़िए … मंत्री बनते ही राजभर ने सीएम से तुलना कर खुद को बताया गब्बर सिंह
जयंत चौधरी ने NDA के साथ गठबंधन कर लिया है। उधर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद अपनी पार्टी को लेकर अकेले रह गए हैं। यानि चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले डीएम लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि चंद्रशेखर आजाद दलितों वोटों को साधने की कोशिश में जुटे हैं। Loksabha Election
आपको बता दें कि सहारनपुर में 2017 में हुई जातीय हिंसा के बाद अस्तित्व में आये दलित समाज के संगठन “भीम आर्मी” के संस्थापक चंद्रशेखर ने आजाद समाज पार्टी के नाम से अपना राजैनितक दल बनाया था। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह “केतली” मिला हुआ है। पार्टी की स्थापना के बाद विधानसभा, जिला पंचायत और निकाय चुनाव लड़ चुके हैं। 2022 का विधानसभा चुनाव भीम आर्मी संस्थापक सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने गोरखपुर से लाडे थे। लेकिन जमानत भी नहीं बचा पाए।
ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात
इसके बाद चंद्रशेखर अनेकों बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मंच साझा किये। चंद्रशेखर को उम्मीद थी कि सपा के साथ गठबंधन करने से उन्हें मनचाही सीटें मिल जाएंगी। लेकिन अखिलेश यादव ने आजाद समाज पार्टी को केवल एक सीट देने की बात कही। जिसके चलते चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का साथ छोड़ अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। Loksabha Election
गुरूवार को भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद नगीना लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां चंद्रशेखर आजाद ने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि “वह हर हाल में बिजनौर की नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि, ‘देश की और भी कई सीटें हैं जहां उनकी पार्टी काफ़ी मज़बूत स्थिति में है वह अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को वहां से चुनाव लड़ायेंगे। मैंने हमेशा कहा है कि मिल कर चुनाव लड़ो और भाजपा को रोको।” Loksabha Election
ये भी देखिये …
ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने जयंत चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि “पता नहीं क्या कारण हैं कि जो कल उनके साथ थे आज देख लो किसके साथ हैं। वह कल भी खड़े थे और आज भी खड़े हैं और कल को भी खड़े रहेंगे। मुझे मौक़ा देकर देखो। लेकिन एक गरीब का बेटा खड़ा ना हो जाए इसलिए डर रहे हो। तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले।”
ये भी पढ़िए … धारा 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर घाटी पहुंचे पीएम मोदी, बोले, मैं यहां कश्मीर के लोगों का दिल जीतने आया हूँ
हैरत की बात तो ये है कि इस दौरान चंद्रशेखर बड़ी बात बोल गए। जिसे सुनकर हर कोई सोच में पद गया। चंद्रशेखर ने बिना नाम लिए भाजपा और अन्य दलों पर भड़ास निकालते हुए कहा कि “तुम रोक पाते तो मुझे पैदा भी ना होने देते, चंद्रशेखर आज़ाद अपने दम पे है, अपने लोगों के दम पे है।” उन्होंने बिजनौर की नगीना सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। नगीना लोकसभा सीट दलित बाहुल्य सीट है जसिके चलते इस सीट को आरक्षित रखा गया है। शायद यही वजह चंद्रशेखर आजाद दलित समाज के सहारे लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकने जा रहे हैं।