Om Prakash Rajbhar

Om Prakash Rajbhar : मंत्री बनते ही राजभर ने सीएम से तुलना कर खुद को बताया गब्बर सिंह

Om Prakash Rajbhar : मंत्री बनते ही राजभर ने सीएम से तुलना कर खुद को बताया गब्बर सिंह

Published By Roshan Lal Saini

Om Prakash Rajbhar : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया गया है। जिसमें सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। योगी सरकार में मंत्री बनते ही ओमप्रकाश राजभर के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ओमप्रकाश राजभर न सिर्फ खुद को मुख्यमंत्री समझने लगे हैं बल्कि खुद को गब्बर सिंह बताने लगे हैं। उनका कहना है कि आज जो पावर सीएम के पास है, वही पावर राजभर के पास भी है।

Om Prakash Rajbhar

ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात

आपको बता दें कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हाल ही में NDA के साथ विलय किया है। जिसके चलते सीएम योगी ने उन्हें अपनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बना कर मंत्री मंडल में शामिल किया है। मंत्री बनने के बाद ओमप्रकाश राजभर गुरुवार मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के गांव करहा के गुरादरी मठ पहुंचे। जहां ओमप्रकाश राजभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने खुद को गब्बर बताते हुए अपनी तुलना सीएम से कर डाली। Om Prakash Rajbhar

ये भी पढ़िए …  धारा 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर घाटी पहुंचे पीएम मोदी, बोले, मैं यहां कश्मीर के लोगों का दिल जीतने आया हूँ

ओमप्रकाश राजभर ने खा कि “मैंने बोला था न कि मै मंत्री बनूंगा। मैंने एकदम ललकार कर कहा था कि मंत्री बनेंगे और फिर बनकर दिखा भी दिया। आज जो पावर सीएम के पास है, वही पावर राजभर के पास भी है। मैं शोले फिल्म का गब्बर हूं।” राजभर के मुहं से यह सब सुनकर कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाई। Om Prakash Rajbhar

ये भी देखिये …

ये भी देखिये ...  धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी

ओमप्रकाश राजभर मंत्री बनने के बाद मुहम्मदाबाद के करहा स्थित गुरादरी मठ पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने खुद को गब्बर सिंह बताते हुए कार्यकर्ताओं को पीला गमछा डालकर थाने में जाने की सलाह दे डाली है। उन्होंने खुद की तुलना मुख्यमंत्री तक से कर दी। राजभर ने कहा कि “थाने में दरोगा देखेगा तो तुम्हारी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखाई देगा। बोल देना जाकर कि मंत्री जी ने भेजा है। दरोगा, एसपी, डीएम में पॉवर नहीं है कि फोन लगाकर पूछ सके कि मंत्री जी ने भेजा है या नहीं।” Om Prakash Rajbhar

ये भी पढ़िए …  लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर छिड़ी जंग, विपक्षी दल बैल्ट पेपर से चुनाव कराने की कर रहे मांग

घोसी सीट से चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ” हमारा चुनाव चिन्ह छड़ी ही चुनाव निशान रहेगी। दो दिन के अंदर ही पार्टी के पदाधिकारियों से बातचीत कर प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया जाएगा।” हालांकि उन्होंने अपने बड़े बेटे अरविंद राजभर के नाम पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। Om Prakash Rajbhar

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts