Published By Anil Katariya
Loksabha Chunav 2024 : विवादित बयानों के चलते एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। राहुल गांधी ने प्रधान मंत्री मोदी को लेकर विवादित ब्यान दिया है। जिसके चलते चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को न सिर्फ फटकार लगाईं है बल्कि एडवाइजरी जारी कर पालन करने के निर्देश दिए हैं। एडवाइजरी जारी करते हुए चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सतर्क रहने की सलाह दी है।
ये भी पढ़िए … लोकसभा चुनाव से पहले ईवीएम को लेकर छिड़ी जंग, विपक्षी दल बैल्ट पेपर से चुनाव कराने की कर रहे मांग
ये भी देखिये ... धर्म सिंह सैनी को ED- CBI का डर, इसलिए बीजेपी में जाना मजबूरी
आपको बता दें कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 22 नवंबर वाले भाषण पर आपत्ति जताई और उन्हें नोटिस जारी कर आठ सप्ताह के अंदर फैसला लेने को कहा था। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के लिए “पनौती” और “जेबकतरे” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। Loksabha Chunav 2024
ये भी देखिये … मोदी के हमशक्ल ने बोल दी नरेंद्र मोदी पर बड़ी बात
पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी को चुनाव आयोग की एडवाइजरी जारी हो है। लोकसभा चुनाव के चलते भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ टिप्पणियों से संबंधित मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश और उनके जवाब सहित सभी तथ्यों पर विचार करने के बाद भारत के चुनाव आयोग ने उन्हें भविष्य में सावधान और सतर्क रहने की सलाह भी दी है। Loksabha Chunav 2024
ये भी पढ़िए … हारे हुए प्रत्याशियों पर दांव नहीं लगाना चाहती बीजेपी, राघव लखनपाल शर्मा के टिकट संशय बरकरार