
न्यूज़ 14 टुडे की टीम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। जहां सनकी पिता ने अपने टीम मासूम बच्चों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या की थी। बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि कल की घटना से हर कोई सदमे में है। पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। पूरे गांव में किसी के घर भी चूल्हा नहीं जले हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब योगेश ने अपने बीवी बच्चों को गोली मारी है उन्हें भूख प्यास भी नहीं लग रही है। हर कोई जहां पत्नी नेहा की तारीफ कर रहा है वहीं बीजेपी नेता योगेश के व्यवहार की पोल खोल रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक योगेश शातिर किस्म का व्यक्ति है। सत्तारूढ़ भाजपा के नाम पर ग्रामीणों पर रॉब ग़ालिब करता था। तीन बच्चों की हत्या करने के बाद वह अपनी पत्नी पर चरित्रहीन होने का आरोप लगा था है। जो पूरी तरह गलत है। योगेश की पत्नी नेहा व्यवहार कुशल और साधारण महिला थी वह बड़ों को पिता के समान और छोटो को भाई की तरह मानती थी। अचानक शादी के 13 साल बाद उसके चरित्र पर सवाल खड़े करना योगेश की बड़ी साजिश है। ग्रामीण यह भी कहते हैं कि अगर पत्नी नेहा चरित्रहीन थी तो बच्चों को क्यों मारा?
ग्रामीणों के मुताबिक 2007 में योगेश की माता बाला, पिता रमेश रोहिला और तीन बहनों मोनी, सीमा, अनु ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी वजह योगेश ही है। हत्यारोपी योगेश न सिर्फ अपने माता पिता के साथ दुर्व्यवहार करता था बल्कि बहनों को भी गंदी गंदी बाते बोलता था। वह अपनी बहनों को इतना कुछ बोल देता था जिसे माता पिता और बहने बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। जब पिता ने विरोध किया तो योगेश ने खुद उन्हें जहर लाकर दे दिया था जिसे खाकर उनकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों के मुताबिक इस मामले में भी दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों के खिलाफ शवों का अंतिम संस्कार करने पर मुकदमा चल रहा है।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कभी सपने में भी सोचा था कि एक पिता बेरहमी से अपने तीन मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या कर देगा। घर के अन्दर बंद करके पत्नी नेहा और तीनों बच्चों को गोली मारी गई। जिससे पूरा गांव सदमे में है। इस दौरान एक ग्रामीण ने उसे रोकने की कोशिश की तो उस पर भी पिस्टल तान दी थी। जिससे वह डर के मारे भागना पड़ा। हैरत की बात तो ये है कि खौफनाक घटना को अंजाम देकर योगेश ने खुद फोन करके पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है आकर उसे गिरफ्तार कर लो। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिए है। पत्नी नेहा के भाई रजनीश की तहरीर के आधार पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
न्यूज़ 14 टुडे की टीम ने थाना गंगोह पहुंच कर हत्यारोपी के बारे में जानने की कोशिश की तो बताया गया कि हत्यारे पिता के चेहरे पर ना तो कोई सिकन है और न ही अपने किए पर कोई पछतावा है। रात 9 बजे वह टेंशन फ्री होकर आराम सोया और सुबह करीब 10 बजे जागा और पुलिस द्वारा दी गई चाय की चुस्कियां ली। पुलिस ने जब खाने के लिए खा तो बच्चों के हत्यारे योगेश ने कहा कि मैं बिना नहाए खाना नहीं खाता पहले नहाऊंगा उसके बाद खाना खाऊंगा। यह सब सुनकर पुलिस भी हैरान है।